Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है। इस खिलाड़ी के लिए पिछला साल वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा और कुछ शानदार पारियां खेलकर कई धमाकेदार रिकॉर्ड भी बनाए। कुछ ऐसा ही कमाल विराट हमें 2026 में भी करते नजर आ सकते हैं।
ऐसे में हम आपको उन 4 रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़कर विराट कोहली (Virat Kohli) अपने गुरु सचिन तेंदुलकर से भी दो कदम आगे निकल सकते हैं।
साल 2026 में विराट कोहली (Virat Kohli) ये 4 बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

1. सबसे तेज 15000 वनडे रन
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जिन्हें तोड़ना कभी संभव नहीं माना जाता था। अब साल 2026 में भी विराट की एक ऐसे रिकॉर्ड पर नजर होगी, जो अभी तक सचिन तेंदुलकर के नाम है। जी हां, सचिन के नाम वनडे में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 15000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने यह आंकड़ा अपने करियर की 377वीं पारी में हासिल किया था।
ऐसे में अब विराट इस साल यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वनडे में उनके नाम अभी 14557 रन दर्ज हैं और उन्हें 15000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 443 रनों की जरूरत है। विराट ने अभी 296 पारियां ही खेली हैं। ऐसे में उनके पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
2. सबसे तेज 28000 इंटरनेशनल रन
इस साल विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। अभी उनके नाम 623 पारियों में 27975 रन दर्ज हैं। यानी उन्हें 28 हजार के अआंकडे को हासिल करने के लिए सिर्फ 25 रन की जरूरत है। क्रिकेट जगत में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने ही इस आंकड़े को हासिल किया है। सचिन ने 644 पारियों में ऐसा किया था, जबकि संगकारा ने 666 पारियां ली थी। ऐसे में कोहली के पास आसानी से इतिहास रचने का मौका रहेगा।
3. सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में वैसे तो सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम दर्ज है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के पास सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। सचिन ने वनडे में सबसे पहला दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था और 147 गेंदें खेली थी। ऐसे में विराट के पास सचिन से कम गेंदों पर दोहरा शतक मारकर उन्हें पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
4. वनडे में सचिन को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ने का मौका
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को चौके लगाने में माहिर माना जाता था। इसी वजह से 463 वनडे खेलने के बावजूद सचिन के छक्कों की संख्या 200 के अंदर है, जबकि चौकों की संख्या 4000 से ज्यादा है। सचिन के नाम वनडे में 195 छक्के दर्ज हैं। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 164 छक्के हैं। सचिन से आगे निकलने के लिए विराट को 31 छक्के लगाने होंगे। भारत को इस साल 18 वनडे खेलने हैं, ऐसे में 31 छक्के लगाना विराट के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए।
वैसे भी विराट ने कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किया है और अब बड़े हिट भी शुरुआत से ही लगाने लगते हैं। इसी वजह से साल 2026 में भी उनके बल्ले से काफी छक्के देखने को मिल सकते हैं।
FAQs
विराट कोहली अब कितने फॉर्मेट खेलते हैं?
विराट कोहली के पास साल 2026 में कितने वनडे खेलने का मौका रहेगा?
यह भी पढ़ें: सिकंदर रजा के घर पर पसरा मातम, उनके 13 साल के छोटे भाई का हुआ आकस्मिक निधन