Squad For T20I Series Against Australia: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीमें सबसे छोटे फॉर्मेट के मैचों पर फोकस कर रही हैं, ताकि मेगा इवेंट के लिए उनकी तैयारियां मजबूत हो सके। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया भी न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी और वहां 3 T20I मुकाबले खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत अक्टूबर से होनी है और सभी मैच माउंट माउंगानुई में खेले जाने हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच T20I सीरीज का पहला मैच 1 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और फिर तीसरा व आखिरी मैच 4 अक्टूबर को होना है। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपने कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का भी अच्छा मौका है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है लेकिन न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है।
Australia के खिलाफ T20I सीरीज में मिचेल सैंटनर नहीं करेंगे कप्तानी
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जो स्क्वाड घोषित किया है, उसमें सबसे बड़ा पॉइंट कप्तान के रूप में माइकल ब्रेसवेल का होना है। न्यूजीलैंड के नियमित टी20 कप्तान मिचेल सैंटनर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के खिलाफ टी20 मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। सैंटनर ने पिछले महीने पेट की सर्जरी करवाई थी और उन्हें उम्मीद थी कि वह तीन मैचों की सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी वजह से सैंटनर को बाहर होना पड़ा है।
अब उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल कप्तानी संभालेंगे। ब्रेसवेल के लिए यह जिम्मेदारी नई नहीं है, क्योंकि इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ भी कप्तानी कर चुके हैं। टी20 इंटरेनशनल में ब्रेसवेल ने अभी तक 10 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 6 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है।
CSK के 5 और MI के 1 खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज के लिए किया गया सिलेक्ट
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने जो स्क्वाड चुना है, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स से नाता रखने वाले खिलाड़ियों की भरमार है। न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में 5 ऐसे खिलाड़ी चुने हैं, जो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं या फिर खेल चुके हैं। मौजूदा समय में डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र सीएसके के स्क्वाड का हिस्सा हैं।
वहीं 2024 के सीजन में डैरिल मिचेल भी शामिल थे लेकिन उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। तेज गेंदबाज काइल जेमिसन भी CSK द्वारा साइन किए जा चुके हैं। उन्हें 2023 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। इसके अलावा, तेज गेंदबाज मैट हेनरी को 2014 और 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था।
इसके अलावा न्यूजीलैंड के स्क्वाड में मुंबई इंडियंस का भी एक खिलाड़ी शामिल है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चर्चा में आने वाले बेवोन जैकब्स हैं।
Australia के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का 14 सदस्यीय स्क्वाड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स , काइल जेमिसन, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी
Kia kaha, Kia māia, Kia manawanui
He pānui – our squad for the Chappell-Hadlee T20I series showdown against the Aussies at Bay Oval 🫡 pic.twitter.com/7oxrtunNUi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 16, 2025
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टी20 | 1 अक्टूबर | माउंट माउंगानुई |
दूसरा टी20 | 3 अक्टूबर | माउंट माउंगानुई |
तीसरा टी20 | 4 अक्टूबर | माउंट माउंगानुई |