Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान, केन विलियम्सन की हुई वापसी

New Zealand announces squad for Test series against West Indies, Kane Williamson returns

New Zealand Squad For West Indies Test Series: वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 2 दिसंबर से होने वाली है। इस सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 14 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में केन विलियमसन भी दिखाई दे रहे हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

पहले टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम का ऐलान

New Zealand Squad For West Indies Test Series
New Zealand Squad For West Indies Test Series

दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है और इस स्क्वाड में कुल 14 खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। बोर्ड ने इसमें कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी है टॉम लैथम को।

टॉम लैथम की कप्तानी में केन विलियमसन की हुई वापसी

ज्ञात हो कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Team) के लिए साल 2024, दिसंबर के बाद से कोई भी टेस्ट मैच खेलते दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन अब उनकी स्क्वाड में वापसी हो गई है और वह टॉम लैथम की अगुआई में हमें खेलते नजर आएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बना चुके दिग्गज खिलाड़ी ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में 44 और 156 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी वह ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे और टॉम लैथम सीरीज में दमदार जीत दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका ODI सीरीज में कुछ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती टीम इंडिया, रोहित, जायसवाल, कोहली, पंत, केएल……

इन तमाम खिलाड़ियों को भी मिला है चांस

वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Team) के स्क्वॉड में कप्तान टॉम लैथम और केन विलियमसन के अलावा टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफ़ी, ज़ैक फ़ॉल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर और विल यंग को मौका मिला है। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे और ये टीम सीरीज को कितने अंतर से जीतेगी।

कुछ ऐसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े

मालूम हो कि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (New Zealand vs West Indies) के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2020 में खेली गई थी। इस दौरान न्यूजीलैंड ने दोनों टेस्ट मैचों को एकतरफ़ा जीत लिया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 49 मैच हुए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 17 और वेस्टइंडीज ने 13 में जीत दर्ज की है। इस बीच 19 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।

वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज के लिए New Zealand का स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफ़ी, ज़ैक फ़ॉल्क्स, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन और विल यंग।

FAQs

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत कब होगी?

न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत 2 दिसम्बर से होगी।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार की दहलीज पर पहुंची टीम इंडिया, अफ्रीका की कुल बढ़त 314 पहुंची, 10 विकेट अब भी शेष

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!