Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चोट के चलते मैट हैनरी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने दिया डेब्यू

चोट के चलते मैट हैनरी West Indies के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने दिया डेब्यू

New Zealand vs West Indies: न्यूजीलैंड अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दोनों के बीच पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मारी। वहीं, अब इनके बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। क्राइस्टचर्च में सीरीज का पहला टेस्ट खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने चौथी पारी में लगभग 164 ओवर बल्लेबाजी करते हुए मैच बचा लिया।

मैच को ड्रॉ कराने में वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाजों का तो अहम योगदान रहा ही लेकिन न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज मैट हेनरी की इंजरी भी कैरेबियाई टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हुई। हेनरी की इंजरी के कारणन्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अनकैप्ड तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।

West Indies के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान मैट हेनरी हुए इंजर्ड

चोट के चलते मैट हैनरी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने दिया डेब्यू

न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज (West Indies) की दूसरी पारी में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी की काफी कमी खली, क्योंकि वो सिर्फ 11 ओवर का ही योगदान दे पाए। हेनरी पिंडली की चोट का शिकार हो गए और इसी वजह से फिर गेंदबाजी नहीं कर पाए। मुकाबले में हेनरी ने 33 ओवर की गेंदबाजी की। इंजरी के कारण हेनरी का वेलिंग्टन में 10 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट में खेलना तय नहीं लग रहा है।

ऐसे में न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि मैट हेनरी के अलावा तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ भी साइड इंजरी का शिकार हो गए हैं। स्मिथ तो दूसरी पारी में गेंदबाजी ही नहीं कर पाए। ये दोनों ही तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरी पारी में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। यही कारण है कि अब दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने खास पेसर को स्क्वाड में जोड़ लिया है।

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इस पेसर को अपने स्क्वाड में किया शामिल

अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों की इंजरी को देखते हुए न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज मिचेल रे को शामिल किया है, जिन्होंने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, उनके पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और उनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी शानदार है। रे ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 207 विकेट झटके हैं, जिसमें 3 बार पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं।

मिचेल रे के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण ही न्यूजीलैंड ने उन्हें वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। वहीं, स्क्वाड में ब्लेयर टिकनर पहले से ही रिजर्व गेंदबाज के रूप में मौजूद हैं। ऐसे में अगर मैट हेनरी और नाथन स्मिथ नहीं फिट हो पाते हैं तो फिर इन दोनों को मौका मिल सकता है।

6 फुट 6 इंच लंबे मिचेल रे न्यूजीलैंड के आक्रमण को एक अलग पहचान दे सकते हैं और अपने कैंटरबरी टीम के साथी काइल जेमिसन द्वारा टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के लिए किए गए बदलावों को दोहरा सकते हैं। जेमिसन की तरह, रे भी फुल लेंथ गेंदबाजी और नई गेंद को स्विंग कराने में सक्षम हैं।

WTC में ड्रॉ के साथ न्यूजीलैंड ने की शुरुआत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में न्यूजीलैंड की पहली सीरीज वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ हो रही है। इस चक्र की शुरुआत कीवी टीम ने ड्रॉ के साथ की है और उसके खाते में 4 अंक हैं। 33.33% पीसीटी के साथ न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड का प्रयास अब दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत का खाता खोलने का होगा।

FAQs

न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड में दूसरे टेस्ट के लिए किस तेज गेंदबाज को शामिल किया है?
मिचेल रे
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट कब से है?
10 दिसंबर

यह भी पढ़ें: विराट-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप में अभी भी जगह पक्की नहीं, कोच गंभीर बोले ‘अभी 2 साल दूर की बात नहीं कर सकते…’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!