क्रिकेट: खेल में कब कौन-सा रिकॉर्ड बन और टूट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालाँकि, कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिसके बनने के बाद फैंस उस पर फक्र महसूस करते हैं. तो वहीं कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड भी होते हैं जिसे फैंस या फिर खिलाड़ी याद नहीं करना चाहते हैं.
इसी कड़ी में न्यूजीलैंड की टीम के नाम पर एक ऐसा ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे कीवी टीम के प्रशंसक बिल्कुल भी याद नहीं करना चाहेंगे. दरअसल, कीवी टीम मात्र 26 रनों पर ऑलऑउट हो गई.
जब 26 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी न्यूजीलैंड
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में एक बाद मात्र 26 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और इसी के साथ उनके नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया था. बता दें कि 1955 में ऑकलैंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में कीवी टीम 26 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी.
उस मुकाबले में ब्लैककैप्स का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था और इसी वजह से पूरी टीम मात्र 26 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी. इसी के साथ उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर दर्ज हो गया.
इंग्लैंड ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत
अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाये थे. उनकी तरफ से इस पारी में सबसे अधिक जॉन राइड ने 73 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने अपनी पहली इनिंग में 246 रन बनाये थे.
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई कीवी टीम के साथ अनहोनी हो गई और पूरी टीम मात्र 26 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी. इसी के साथ इंग्लैंड ने इस मैच में पारी और 20 रनों से जीत दर्ज की थी.
न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट का न्यून्तम स्कोर
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के द्वारा बनाया गया ये स्कोर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है. उनके नाम पर ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है. अगर टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, जो दो बार 30 रन पर भी ऑलऑउट हो चुकी है.
इसके अलावा चौथे और पाँचवें स्थान पर भी अफ्रीका ही है, जब वो 35 और 36 रन पर ऑलऑउट हो चुकी है. तो वहीं छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जो एक बार 36 रनों पर ऑलऑउट हो चुकी है, जबकि भारत भी एक बार इतने ही रनों पर ही सिमट चुका है और वे सातवें स्थान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: युवा आकाशदीप के साथ हुई नाइंसाफी, रोहित शर्मा ने निकाला बाहर, कानपुर में उनकी जगह खेलेगा ये खिलाड़ी