New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने हाल ही में टॉम लैथम (Tom Latham) की कप्तानी में भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को उनके इतिहास में पहली बार घर पर क्लीन स्वीप करने का कारनामा अपने नाम किया.
न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अब अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. इंग्लैंड (England) के जल्द ही टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ आज हम आपको एक ऐसे कीवी बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 237 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट में खेली 237 रनों की पारी
साल 2015 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज (NZ VS WI) के बीच में एक मुकाबला खेला था. उस वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने 163 गेंदों पर 237 रनों की पारी खेली थी.
इस पारी में मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने 24 चौके और 11 छक्कों की मदद से 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी की थी. मार्टिन गुप्टिल की पारी के साथ गुप्टिल पहले कीवी बल्लेबाज बने थे जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में दोहरे शतक की पारी खेली थी.
गुप्टिल की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने जीता मुकाबला
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (NZ VS WI) के बीच में वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों पर 237 रनों की पारी खेली थी. गुप्टिल (Martin Guptill) की मदद से न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर के अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए है. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 30.3 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 250 रन ही बनाए और इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबला 143 रनों से अपने नाम किया.
वनडे क्रिकेट में शानदार है शुभमन गिल के आंकड़े
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे क्रिकेट में 198 मुकाबले खेले है. वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 41.73 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7346 रन बनाए है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में 18 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारी खेली थी.