न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से आज कोई भी टीम इस टीम के खिलाफ खेलने के पहले एक बार सोचती है।न्यूजीलैंड की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल की है और इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफ़ाई कर लिया है।
लेकिन कुछ सालों पहले तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहता था और इस दौरान कई टीमों के हाथों कीवी टीम को बुरी तरह से हार का सामना पड़ा है। इसी वजह से उस समय न्यूजीलैंड की टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ता था।
बांग्लादेश के हाथों ढेर हुए New Zealand Cricket Team के बल्लेबाज
कुछ सालों पहले तक क्रिकेट के मैदान में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) को कई छोटी टीमें आसानी के साथ मैच में हार का स्वाद चखा देती थी। साल 2021 के टूर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। साल 2021 में कीवी टीम बांग्लादेश के दौरे पर आई थी और इस दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी बल्लेबाज ने बांग्लादेश के हाथों अपने घुटने टेक दिए। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 60 रनों पर धराशायी हो गई।
बांग्लादेश ने आसानी के साथ किया लक्ष्य का पीछा
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के द्वारा 61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब बांग्लादेश के बल्लेबाज मैदान में आए तो इन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले। इस छोटे से टोटल को बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इस मैच को अपने नाम कर बांग्लादेश की टीम ने कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली। इस मैच में खराब प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) क्रिकेट टीम को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था और कई खिलाड़ियों को इसके बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इसे भी पढ़ें – धोनी-गंभीर को आईडल मानने वाले खिलाड़ी ने की भारत से गद्दारी, ऑफर आते ही इस देश से खेलने को हुआ राजी