Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपर हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले New Zealand को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपर-बल्लेबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

New Zealand vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त न्यूजीलैंड को दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के प्रमुख विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। ब्लेंडेल के बाहर होने के पीछे का कारण उनकी हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जो उन्हें क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान हुई थी।

ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 दिसंबर से वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से बाहर होने वाले टॉम ब्लंडेल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

वेलिंग्टन टेस्ट से New Zealand के टॉम ब्लंडेल समेत ये 4 खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले New Zealand को लगा बड़ा झटका, विकेटकीपर-बल्लेबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड (New Zealand) को पहले मैच में भी इंजरी के कारण समस्या का सामना करना पड़ा था और दूसरी पारी में मैट हेनरी ने सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की थी, जबकि नाथन स्मिथ तो एक भी ओवर नहीं डाल पाए थे। इन दोनों के दूसरे टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ था और बाद में इनके साथ-साथ स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर के भी बाहर होने की खबर आई। अब इनके साथ टॉम ब्लंडेल का नाम भी जुड़ गया है।

हालांकि, टॉम ब्लंडेल अभी सिर्फ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं लेकिन हेनरी, स्मिथ और सैंटनर शेष सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने अब अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर सीरीज में अच्छा करने की चुनौती होगी।

आठ साल में पहली बार कोई विकेटकीपर करेगा न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से टॉम ब्लंडेल के बाहर होने के कारण 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे को डेब्यू का मौका मिलेगा। 2017 के बाद से टेस्ट में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए डेब्यू करने वाले हे पहले विकेटकीपर होंगे। हालांकि, वो अन्य दो फॉर्मेट में अनकैप्ड नहीं हैं और वनडे व टी20 में न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं।

उन्होंने 7 वनडे और 12 टी20 में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधत्व किया है। हे के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है और उनका रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने 29 मैचों में 48.58 की औसत से 1895 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। विकेटकीपिंग में हे के नाम 85 कैच और एक स्टंपिंग दर्ज है।

मिचेल हे की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा,

“मिच एक युवा क्रिकेटर हैं जिन्होंने पहले ही सफ़ेद गेंद वाली टीम में अच्छा योगदान दिया है। कैंटरबरी के साथ प्रथम श्रेणी स्तर पर भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। उनका टेस्ट टीम में आना उनके करियर का एक शानदार पल है और हम उन्हें अपनी भूमिका निभाते हुए देखने के लिए वाकई उत्साहित हैं।”

जेमिसन और फिलिप्स को लेकर भी आया अपडेट

न्यूजीलैंड (New Zealand) काफी समय से कई सारे प्रमुख खिलाड़ियों की इंजरी की समस्या से जूझ रहा है। हालांकि, उनमें से दो खिलाड़ी अब वापसी के करीब हैं। ये दो खिलाड़ी काइल जेमिसन और ग्लेन फिलिप्स हैं। जेमिसन और फिलिप्स दोनों ही घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। जेमिसन अपनी लाल गेंद से खेल में वापसी की योजना को जारी रखते हुए न्यूज़ीलैंड के बैकरूम स्टाफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सेंट्रल स्टैग्स के खिलाफ कैंटरबरी के लिए प्लंकेट शील्ड मैच में हिस्सा लिया था।

कमर में खिंचाव से उबर चुके ग्लेन फिलिप्स ने ओटागो के लिए प्रतियोगिता के पहले दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 130 रन बनाए और नौ विकेट लिए। फिलिप्स दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand) की 14 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

FAQs

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से न्यूजीलैंड का कौन सा खिलाड़ी अब बाहर हुआ है?
टॉम ब्लंडेल
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट कब से शुरू होना है?
10 दिसंबर

यह भी पढ़ें: एशेज के बीच ऑस्ट्रेलिया को मिली बुरी खबर, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर, हेड कोच ने किया कंफर्म

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!