WTC Final

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह से सभी भारतीय फैंस काफी दुःखी हैं और उन्हें ऐसा लग रहा है की टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC 2025 Final) में नहीं पहुंच सकेगी।

हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि इस हार से टीम इंडिया (Team India) की लॉटरी लग गई है और उसका डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना काफी हद तक तय दिख रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया किस समीकरण के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलते दिखाई दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

WTC Final

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच पहले ही हार चुकी थी और तीसरा मैच आज (3 नवम्बर) हार गई है। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 25 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। लगातार तीन मैच हारने की वजह से टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लेकिन इसके बावजूद वह डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) खेल सकती है।

इस तरह से WTC Final खेल सकती है टीम इंडिया

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्वाइंट्स टेबल (WTC 2025 Points Table) में इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन पर कब्जा किए हुए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के 62.50% अंक हैं। वहीं टीम इंडिया के 58.53% अंक हैं। अब टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलनी है और अगर टीम इंडिया (Team India) यह सीरीज 4-1 से भी जीत जाती है। तो वह अच्छे खासे पॉइंट्स अर्जित कर लेगी और ऐसा भी हो सकता है कि वह नंबर 1 पर पहुंच जाए।

साउथ अफ्रीका की हार से होगा फायदा

इसके अलावा अगर साउथ अफ्रीकी टीम को श्रीलंका और पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा, तो भी टीम इंडिया (Team India) की वाह-वाह हो जाएगी। हालांकि अभी इस रेस में श्रीलंका भी शामिल है। श्रीलंका इस समय तीसरे पायदान पर है और अगर श्रीलंकाई टीम अपने अगले दोनों मुकाबले जीतती है तो उसके भी फाइनल खेलने के आसार काफी अधिक बढ़ जाएंगे। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल लगभग-लगभग तय दिख रहा है।

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखें Updated WTC Points Table:

WTC Final

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या कप्तान, रिंकू सिंह उप-कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों के साथ 3 टी20 खेलने बांग्लादेश रवाना होगी टीम इंडिया