Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

New Zealand vs Australia, 2nd T20I MATCH PREVIEW: किसे मिलेगी जीत? जानें पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, वेन्यू डिटेल्स

New Zealand vs Australia

New Zealand vs Australia, 2nd T20I MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। दोनों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है और 1 अक्टूबर को पहला मैच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

अब दूसरा टी20 3 अक्टूबर को होना है। तो आइए इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड आंकड़े सहित अन्य सभी चीजों के बारे में।

New Zealand vs Australia के बीच दूसरे T20I का मैच प्रीव्यू

New Zealand vs Australia

पहले टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं दिया और 7 विकेट से मैच को एकतरफा अपने नाम किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब शुक्रवार को होने वाला मैच काफी अहम होगा, क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो वो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। वहीं, सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक बचाने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

New Zealand vs Australia, 2nd T20I मैच डिटेल्स

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज न्यूजीलैंड में हो रही है। इसका दूसरा मैच भी बे ओवल, माउंट माउंगानुई में ही खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत लोकल टाइम के अनुसार रात को 7:15 से होगी। वहीं भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह के 11:45 बजे से शुरू होगा। इस मैच का मजा भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं। वहीं इसकी स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी।

  • मैच: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • मैच नंबर: 2
  • स्टेडियम: बे ओवल, माउंट माउंगानुई
  • समय: भारतीय समय अनुसार सुबह 11: 45 और लोकल समय के अनुसार रात 7:15
  • लाइव स्ट्रीम: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और अमेज़न प्राइम वीडियो

New Zealand vs Australia, 2nd T20I पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में बे ओवल की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के मुफीद साबित हुई। पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिली लेकिन इसके बाद, दोनों ही पारियों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। कुछ ऐसा ही हमें दूसरे मैच में भी देखने को मिल सकता है।

बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच और छोटी बाउंड्री के कारण बल्लेबाज जमकर रन बरसा सकते हैं। इस मैदान पर अभी तक 22 T20I हुए हैं, जिसमें 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 4 में रन चेज करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। यहां पर बैटिंग फर्स्ट का औसत स्कोर 161 और बैटिंग सेकंड का औसत स्कोर 136 है।

New Zealand vs Australia, 2nd T20I वेदर रिपोर्ट

3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। तेज हवाएं और दोपहर के बाद बारिश की संभावना है। ऐसे में फैंस दुआ करेंगे कि मैच के दौरान बारिश का खलल ना पड़े, ताकि उन्हें बिना किसी रुकावट के पूरा रोमांच देखने को मिले। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

  • मौसम: बारिश की संभावना
  • अधिकतम तापमान: 21 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12 डिग्री सेल्सियस

New Zealand vs Australia हेड टू हेड आंकड़े

  • कुल मैच: 20
  • न्यूजीलैंड: 6
  • ऑस्ट्रेलिया: 14
  • बेनतीजा: 0
  • टाई: 0

New Zealand vs Australia, 2nd T20I स्कोर प्रेडिक्शन

पहले 6 ओवर का स्कोर

  • न्यूजीलैंड: 45-50 रन
  • ऑस्ट्रेलिया: 55-60 रन

10 ओवर का स्कोर

  • न्यूजीलैंड: 80-85 रन
  • ऑस्ट्रेलिया: 90-95 रन 

फाइनल स्कोर

  • न्यूजीलैंड: 180-185 रन
  • ऑस्ट्रेलिया: 190-200 रन

New Zealand vs Australia 2nd T20I मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

न्यूजीलैंड का स्क्वाड: टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, बेवॉन जैकब्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, जैकब डफी, ज़कारी फॉलक्स, जेम्स नीशम, बेन सीयर्स

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप

New Zealand vs Australia दूसरे टी20 मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, डैरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, बेवॉन जैकब्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फॉलक्स, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफ़ी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

New Zealand vs Australia दूसरे टी20 का संभावित विजेता

ऑस्ट्रेलिया 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज में अभी कितने मैच शेष रह गए हैं?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज में अभी 2 मैच शेष रह गए हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20I में किस बल्लेबाज ने शतक लगाया था?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20I में कीवी खिलाड़ी टिम रॉबिन्सन ने शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें: India vs West Indies, 1st Test, WEATHER REPORT: अहमदाबाद टेस्ट में बारिश का खलल पड़ना तय, जानें पांचों दिन के मौसम का हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!