Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

New Zealand vs South Africa, dream 11 tips in HINDI: सिर्फ और सिर्फ इन्ही 11 खिलाड़ियों को चुनना, जीता देंगे 1 करोड़ रूपये

New Zealand vs South Africa

New Zealand vs South Africa, dream 11 tips in HINDI: एक ओर जहाँ टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है वहीं दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे के मैदान में ट्राई सीरीज मुक़ाबला चल रहा है. ये मुक़ाबला साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच चल रहा था. 14 जुलाई को शुरू हुए इस मुक़ाबले के फाइनल में न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंची है. ये ममुक़ाबला दोनों ही टीमों के लिए ख़ास है.

इस फाइनल मुक़ाबले को जीत दोनों टीमें ही इस सीरीज का ख़िताब अपने नाम करना चाहेंगी. ये खिलाड़ी तो जीतेंगे ही लेकिन आप भी घर बैठे पैसों की बारिश कर सकते हैं. इस लेख में आपको बताते हैं की आखिर कैसी होनी चाहिए आपकी dream 11 जो आपको जिताएगी करोड़ो रूपए.

कैसी होगी पिच

New Zealand vs South Africa

गौरतलब हो की ये मुक़ाबला ज़िम्बाब्वे के मैदान में खेला जायेगा. ये मुक़ाबला ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जायेगा. अगर हम इस पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के अनुकूल रही है. इस पूरे सीरीज में ये पिच दोनों के लिए फायदेमंद रही है. मुक़ाबल जैसे जैसे आगे बढ़ेगा इस पिच पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलेगा. वहीं इस पिच पर दूसरे इनिंग में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को ज़्यादा फायदा पहुँचता है. इस सीरीज में चेस करने वाली टीम ने ज़्यादा मुक़ाबला अपने नाम किया है.

श्रेणी रिकॉर्ड विवरण
कुल मैच 52 T20I मैच
सबसे बड़ी टीम इनिंग भारत – 234/2 बनाम ज़िम्बाब्वे (2024)
सबसे कम टीम स्कोर पाकिस्तान – 99 रन बनाम ज़िम्बाब्वे (2021)
व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर एरॉन फिंच – 172 रन बनाम ज़िम्बाब्वे (2018)
सफलतम रन चेज़ बांग्लादेश – 194/5 बनाम ज़िम्बाब्वे (2021)
औसत पहली पारी स्कोर लगभग 154–158 रन
पहले बल्लेबाज़ी करके जीत 28 बार (52 में से)
बाद में बल्लेबाज़ी करके जीत 22 बार (2 नो-रिज़ल्ट)

हेड टू हेड

कुल मैच खेले गए 17 T20I मैच
South Africa ने जीते 11
New Zealand ने जीते 6
नो-रिज़ल्ट / टाई 0
पिछले 5 मैचों में SA की जीत 2
पिछले 5 मैचों में NZ की जीत 3
Harare में NZ vs SA रिकॉर्ड NZ 2 – 0 SA
Harare 2025 का परिणाम NZ ने SA को 21 रन से हराया, NZ ने SA को 7 विकेट से हराया

टीम सक्वाड

न्यूज़ीलैंड – मिच सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर).

साउथ अफ्रीका : लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, सेनुरान मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, नकाबायोमज़ी पीटर, लुंगी एनगिडी, एंडिले सिमेलाने, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका. 

प्लेइंग ईलेवन

न्यूज़ीलैंड : टिम रॉबिन्सन, टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, बेवॉन जैकब्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़कारी फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, विलियम ओरोर्के.

साउथ अफ्रीका : रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर, क्वेना मफाका.

इनको करें पिक

वहीँ इस टीम में रचिन रविंद्र को कप्तान बनाया जा सकता है. रचिन न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 30 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया है. फाइनल में वो अच्छी पारी खेल सकते हैं. वहीं मैट हेनरी टॉप पिक्स हो सकते हैं. वो न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले मैच में 3 विकेट लेकर शानदार लय का प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर टेस्ट के बीच ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, पांचवे test का भी नहीं किया इंतजार

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 1

कीपर – टिम सीफर्ट, डेवोन कॉनवे, रुबिन हरमन
बल्लेबाज – रैसी वैन डेर डूसन, रचिन रवींद्र (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस
ऑल-राउंडर – कॉर्बिन बॉश, मिशेल सैंटनर, जॉर्ज लिंडे, माइकल ब्रेसवेल
गेंदबाज – मैट हेनरी (उपकप्तान)

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम 2:

कीपर – डेवोन कॉनवे (उपकप्तान), रुबिन हरमन
बल्लेबाज – रैसी वैन डेर डूसन, रचिन रवींद्र, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑल-राउंडर – कॉर्बिन बॉश, मिशेल सैंटनर, जॉर्ज लिंडे (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल
गेंदबाज – मैट हेनरी, लुंगी एनगिडी

ये भी पढ़ें : New Zealand vs South Africa Final Match Prediction HINDI: आसानी से जीत हासिल करेगी ये टीम, सिर्फ इतना होगा पहली इनिंग का स्कोर

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!