Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

New Zealand vs South Africa Final Match Prediction HINDI: आसानी से जीत हासिल करेगी ये टीम, सिर्फ इतना होगा पहली इनिंग का स्कोर

New Zealand vs South Africa Final Match Prediction HINDI: This team will win easily, this will be the score of the first innings

New Zealand vs South Africa Final Match Prediction: न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका (NZ vs SA) की टीम किस समय ज़िम्बाब्वे में है जहाँ दोनों देशों के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. न्यूज़ीलैंड ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है जबकि अफ्रीका की टीम ने दो मैच में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई है.

अब इन दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला कल यानी (26 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच (New Zealand vs South Africa Final Match Prediction) में कौन सी टीम बाजी मार सकती है.

New Zealand vs South Africa: पिच रिपोर्ट

New Zealand vs South Africa Final Match Prediction HINDI: आसानी से जीत हासिल करेगी ये टीम, सिर्फ इतना होगा पहली इनिंग का स्कोर 1वहीं अगर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो इस मैदान पर होगा स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिलते है। क्योंकि ये पिच काफी स्लोविश है जिसकी वजह से शॉट्स को टाइम करने में दिक्कत आती है।

एवरेज स्कोर 151
चेस करते हुए जीत 46 %
हाईएस्ट स्कोर Ind 234/2
लोवेस्ट स्कोर Zim 90/9
औसत रन प्रति विकेट
27.3
पिच बोलिंग फ्रेंडली
वेन्यू बॉलर्स फ्रेंडली

New Zealand vs South Africa: वेदर रिपोर्ट

वहीं अगर इस मैच के लिए मौसम की बात करें, तो इस मैच के दौरान मौसम काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इस मैच के दौरान तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है और बारिश की भी उम्मीद न के बराबर है।

तापमान 23 डिग्री
हुमिडीटी 17%
मौसम साफ रहेगा
बारिश आसार कम है
हवा की रफ़्तार 6 km/h

NZ vs SA: HTH

South Africa Newzeland
17 Matches 17
11 Won 6
6 Lost 11
0 No Result 0

न्यूज़ीलैंड की टीम:

टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), टिम रॉबिन्सन, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, बेवॉन जैकब्स, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़कारी फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, विलियम ओरोर्के, मिशेल हे, डेरिल मिशेल, डेवोन कॉनवे, जेम्स नीशम, जैकब डफी, एडम मिल्ने।

साउथ अफ्रीका की टीम:

रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू), एंडिले सिमलेन, जॉर्ज लिंडे, गेराल्ड कोएत्ज़ी, सेनुरन मुथुसामी, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश

New Zealand vs South Africa: स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 45-50 रन (न्यूज़ीलैंड के लिए)

45-50 रन (अफ्रीका के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10 ओवर स्कोर= 85-90 (न्यूज़ीलैंड का स्कोर)

80- 85 (अफ्रीका का स्कोर)

(10-16) ओवर = 130-135 (न्यूज़ीलैंड का स्कोर)

125-130 (अफ्रीका का स्कोर)

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 160-165 (न्यूज़ीलैंड पहले खेलेगी)

155-160 (अफ्रीका पहले खेलेगी)

New Zealand vs South Africa: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- रचिन रविंद्र

30 Plus Runs- टिम सीफर्ट

30 Plus Runs- डेवाल्ड ब्रेविस

Below 30 Runs- टिम रॉबिंसन

Below 30 Runs- रासी वेन डर ड्युसेन

Below 30 Runs- बेवन जैकब्स

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टिम रॉबिंसन, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, बेवन जैकब्स, मिचेल सेंटनेर, ज़कारी फोल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, विल रुड़की.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

रासी वेन डर ड्युसेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, लुहान प्रेटोरियस (विकेटकीपर), साईमलाने, जॉर्ज लिंडे, गेराल्ड कोएट्जी, सेनारान मुथुस्वामी, क़बायोमी पीटर.

New Zealand vs South Africa: Injury Update

साउथ अफ्रीका- अफ्रीका के सभी खिलाड़ी फिट है.

न्यूज़ीलैंड- न्यूज़ीलैंड के भी सभी खिलाड़ी फिट है.

New Zealand vs South Africa Match Prediction

न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका के बीच इस मैच में जीत की बात की जाये, तो इस मैच में न्यूज़ीलैंड के जीत के चांस ज्यादा है. न्यूज़ीलैंड ने इस ट्राई सीरीज में काफी अच्छा खेल दिखाया है और उन्हें इस सीरीज में किसी भी मैच में हार का समाना नहीं करना पड़ा है. जबकि अफ्रीका की टीम काफी युवा है और वो बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं चल रही है जिसके चलते ट्राई सीरीज में न्यूज़ीलैंड अपना परचम लहरा सकती है.

डिस्क्लेमर– ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

92
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: अगर आज के आज संन्यास से वापसी कर ले ये दिग्गज बल्लेबाज, तो IPL 2026 की नीलामी में मिल जाएंगे पूरे 40 करोड़

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!