Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है और सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें इस समय प्रैक्टिस कर रही हैं और कोई भी टीम कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।

कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी के साथ अपने नाम कर सकती है और सभी समर्थक इसी वजह से उत्साहित भी नजर आए हैं। लेकिन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, टीम इंडिया लगातार मैच जीतने के बावजूद भी अपनी गलतियों में सुधार नहीं कर रही है और इसी वजह से ये गलतियाँ उसे भारी भी पड़ सकती हैं।

फाइनल में भारी पड़ सकती हैं टीम इंडिया की ये 3 गलतियाँ

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की इन 3 गलतियों पर वार करेंगे कीवी, टूट सकता है 150 करोड़ भारतीयों का दिल 1

सही इलेवन का चुनाव न करना

टीम इंडिया (Team India) पिछले कुछ सालों से लगातार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती है। लेकिन अधिकतर मौकों पर भारतीय टीम गलत कॉंबिनेशन की वजह से मुकाबले को हार जाती है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट इस मुकाबले की प्लेइंग में भी अनावश्यक बदलाव करती है या फिर सीधे ही किसी भी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देती है तो फिर विरोधी टीम को इसका फायदा मिलता है। कहा जा रहा है कि, अगर इस मुकाबले में भी मैनेजमेंट कुछ ऐसा अटपटा फैसला करती है तो टीम को नुकसान हो सकता है।

फील्डिंग में सजगता की कमी

इस पूरे ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो शानदार की है लेकिन फील्डिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर सुधार की गुंजाइश लगातार बनी हुई है। भारतीय टीम फील्डिंग के क्षेत्र में लचर खेल दिखा रही है और इसी वजह से विरोधी टीम का प्रदर्शन सुधर रहा है। लेकिन दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम फील्डिंग करते हुए मुस्तैद नजर आती है और ये किसी भी बल्लेबाज को आसानी से रन नहीं बनाने देती है। अगर इस मैच में भी टीम इंडिया ने खराब फील्डिंग की तो फिर मुकाबला भारत के हाथ से जा सकता है।

कप्तान रोहित की लापरवाही

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से कोई भी गेंदबाज इन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन जब भारतीय टीम के विकेट जल्दी गिर जाते हैं उसके बावजूद भी ये संभल कर नहीं खेलते हैं और अपना विकेट भी सौंप देते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर रोहित ने संजीदगी नहीं दिखाई तो फाइनल मुकाबला हाथ से जाते हुए देर नहीं लगेगी।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले BCCI को भारतीय कप्तान पर आया भयंकर गुस्सा, इस गलत हरकत के लिए ठोका भारी भरकम जुर्माना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...