New Zealand will visit India for 3 ODIs and 5 T20s in January, KL Rahul is the permanent captain, while Gambhir has removed 7 experienced players

India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में उसे 8 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था और अब दूसरे टेस्ट मैच में भी वह हारते दिखाई दे रही है। भारत और न्यूज़ीलेंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है।

हालांकि अभी यह देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया इस मैच में जीतेगी या नहीं। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रही अगली सीरीज की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। खबरों की मानें तो इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी कर सकते हैं। जबकि टीम में शामिल कई सीनियर खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है।

3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

Team India

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इंडिया और न्यूज़ीलैंड टीम के बीच अगली सीरीज जनवरी 2026 में खेली जाएगी। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इस सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। खबरों की मानें तो इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं। चूंकि रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि ख़बरें आ रही हैं कि भारतीय टीम से 7 अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

खबरों की मानें तो आने वाले समय में रोहित शर्मा के साथ ही साथ विराट कोहली, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना लगभग तय है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम

केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दूसरे दिन बने 11 रिकॉर्ड्स, रोहित-विराट ने कटाई नाक, बना डाला इतिहास का शर्मनाक RECORD