Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने कर दिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का आधिकारिक ऐलान, ब्लैक केप्स के लिए खेलने को बताया गर्व की बात

New Zealand's Bracewell has officially announced his retirement from all formats of cricket, stating that playing for the Black Caps was a matter of pride.

New Zealand, Doug Bracewell: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 11 जनवरी से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने जा रही है और हर कोई इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है। लेकिन सीरीज से पहले ही न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डौग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

डौग ब्रेसवेल ने किया संन्यास का ऐलान

New Zealand Doug Bracewell retires from all forms of cricket
New Zealand Doug Bracewell retires from all forms of cricket

साल 2023 में आखिरी बार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए खेलते दिखाई दिए डौग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डौग ब्रेसवेल को अंतिम बार साल 2023 में एक टेस्ट मैच खेलने का मिला था। उन्होंने संन्यास का यह फैसला पसली की चोट की वजह से किया, क्योंकि इसके कारण वो सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए।

35 वर्षीय गेंदबाज ने कही ये बात

35 वर्षीय गेंदबाज डौग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने बताया कि यह उनके ज़िंदगी का एक गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है, और एक युवा क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने इसका सपना देखा था। डौग ब्रेसवेल ने कहा, “क्रिकेट के ज़रिए मिले मौकों और अपने देश के लिए खेलने के मौके के लिए हमेशा आभारी रहूंगा, साथ ही अपने पूरे डोमेस्टिक करियर में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के मौके के लिए भी। फर्स्ट-क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक सौभाग्य की बात है, और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक इस खेल को खेला और इसका आनंद लिया।”

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W….. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के टूटे सभी रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने 8 विकेट लेकर रचा नया इतिहास

साल 2011 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

डौग ब्रेसवेल की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। ब्रेसवेल ने 2011 में ही तीनों प्रारूपों में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। उसके बाद से 2023 तक उन्हें कुल मिलकर 69 मुकाबले ही खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने 120 विकेट चटकाए।

69 मैचों की 90 पारियों में उन्होंने 34.90 की औसत और 54 की स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल हासिल किया। टेस्ट में उन्होंने 74, वनडे में 26 और टी20 में 20 विकेट हासिल किया।

ओवरऑल आंकड़े रहे कुछ ऐसे

डौग ब्रेसवेल के ओवरऑल आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैचों की 246 पारियों में कुल 422 विकेट, 93 लिस्ट ए मैच की 90 पारियों में 112 विकेट और 99 टी20 मैचों की 93 पारियों में 103 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने फर्स्ट क्लास में 4505 रन, लिस्ट ए में 1458 रन और टी20 में 1274 रन भी बनाए।

FAQs

डौग ब्रेसवेल ने कुल कितने विकेट लिए हैं?

डौग ब्रेसवेल ने कुल 120 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI जल्द करने जा रहे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, शुभमन गिल का प्रमोशन हुआ तय, रोहित-कोहली को लगेगा झटका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!