टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक के मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने दोनों ही मुक़ाबले जीतें है. हलाकि ज़्यादा रन रेट होने के कारन न्यूज़ीलैंड की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है. वहीं भारत भी दो जीत के बाद दूसरे स्थान पर है. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का एक बड़ा मुक़ाबला बचा हुआ है.
जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. दरअसल रविवार के दिन भारत और न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला होना है. ऐसे में टीम इंडिया के साथ-साथ न्यूज़ीलैंड ने भी इस मुक़ाबले के लिए ख़ास तैयारी कर ली है. टीम इंडिया के सामने न्यूज़ीलैंड ने ऐसे खिलाड़ी को उतरा है जो भारत के लिए मुसीबत बन सकता है.
Daryl Mitchell को मिल सकता है मौका
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ये निर्णायक मुक़ाबला भले ही न हो लेकिन ये जगह नंबर 1 के पोजीशन के लिए होगी. टीम इंडिया भी अच्छी तैयारी में दिख रही है. तो वहीं न्यूज़ीलैंड ने भी तैयारी कर ली है. न्यूज़ीलैंड भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा हथियार छोड़ सकती है. न्यूज़ीलैंड इस मुक़ाबले में डेरिल मिचेल को मौका दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारत के लिए ये बड़ी बात होगी. दरअसल भारत के खिलाफ मिचेल ने कई ताबड़तोड़ परियां खेली हैं. ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम उन्हें भारत के खिलाफ अपने बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकती है.
भारत के सामने मिचेल के आंकड़ें
अगर हम मिचेल का भारत के खिलाफ आंकड़े को देखें तो, मिचेल ने भारत के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी दो मुक़ाबले में शतकीय पारी खेली है. मिचेल ने धर्मशाला में खेले गए मुक़ाबले में 127 गेंदों का सामना करते हुए 102.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 130 रन ठोक दिए थे.
वहीं इसके बाद वाले मुक़ाबले में वानखेडे के मैदान में उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 112.60 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाये थे. इन आंकड़ों को देखते हुए लगता है की मिचेल भारत के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं. अगर वो प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो भारतीय गेंबाज़ों के सामने उन्हें आउट करना एक बड़ा सवाल खड़ा हो जायेगा.
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, मैट हेनरी और विल ओ रुरके
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
Also Read : टीम इंडिया में 3 तो न्यूजीलैंड में 2 बड़े बदलाव, 2 मार्च के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित!