टीम इंडिया (Team India): अभी हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरे पर आई थी। जहां बांग्लादेश टीम एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई। हालांकि, अब बांग्लादेश टीम के पास अपने घर पर टीम इंडिया (Team India) को हराने का शानदार मौका है। क्योंकि, टीम इंडिया साल 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी।
जहां इंडिया और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे।
Team India की कप्तानी पराग को मिल सकती है
बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज टीम इंडिया (Team India) को अगस्त 2025 में खेलनी है। इस टी20 सीरीज में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है। जबकि टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी रियान पराग को सौंपी जा सकती है।
रियान पराग अभी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। जिसके चलते उन्हें कप्तान के रूप में भी अब बीसीसी आई मौका दे सकती है। रियान पराग अबतक टीम इंडिया के लिए 9 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 151 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं और साथ ही 4 विकेट भी झटक चुकें हैं।
अर्जुन-वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
जिसमें अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वैभव सूर्यवंशी अभी अंडर 19 एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहें हैं। जिसके चलते उन्हें मौका मिल सकता है। जबकि अर्जुन तेंदुलकर को भी उनके घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रियान पराग (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, यश दयाल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।