News of Gautam Gambhir resigning amid Sydney Test! Now this veteran can become the new head coach of Team India

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत 1-2 से पीछे चल रही है और अब सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से भी कई तरीके की खबर सामने आ रही है।

जबकि अब हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी भी खतरे में नजर आ रही है। क्योंकि, टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब चल रहा है। जिसके चलते गंभीर को हेड कोच पद से हटाया जा सकता है और इस दिग्गज को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।

Gautam Gambhir को हटाया जा सकता है

सिडनी टेस्ट के बीच गौतम गंभीर के कुर्सी जाने की आई खबर! अब ये दिग्गज बन सकता टीम इंडिया का नया हेड कोच 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जबसे हेड कोच बने हैं टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम में फुट पड़ती हुई नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच बन नहीं पा रही है।

जिसके चलते अब इन दोनों के बीच विवाद भी हो गया है। गंभीर ने सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को बाहर भी कर दिया है। जबकि दोनों के बीच प्लेइंग 11 में भी संतुलन नहीं बन पा रहा है। जिसके चलते अब गंभीर के खिलाफ बीसीसीआई बड़ा एक्शन ले सकती है और उन्हें पद से हटाया जा सकता है।

यह दिग्गज बन सकता है कोच

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जा सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, गौतम गंभीर की जगह अब टीम इंडिया का नया हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया जा सकता है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मण बीसीसीआई की पहली पसंद हैं और उन्हें अब गंभीर की जगह हेड कोच पद की जिम्मेदारी मिल सकती है।

लगातार मिल रही है हार

राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में टीम इंडिया को लगातार हार मिल रही है। सबसे पहले टीम इंडिया को श्रीलंका की सरजमीं पर 27 साल बाद हार झेलनी पड़ी थी। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी जीत हासिल नहीं कर पाएगी।

Also Read: IPL 2025 ऑक्शन के बीच KKR के नए कप्तान-उपकप्तान के राज से उठा पर्दा! मौजूदा चैंपियन टीम की कमान संभलेंगे अब ये 2 दिग्गज