Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आज अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला रहा है। जिसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसके अलावा कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आखिरी मैच खेला जाएगा।
इस मैच के साथ ही दोनों टीमों का सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान टीम पहले ही इससे बाहर हो चुकी है। जिस कारण उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही एक खबर आ रही है कि रिजवान अब अपना मुल्क छोड़ USE से खेलने का मन बना चुके हैं।
अब UAE से खेलेंगे रिजवान
बल्लेबाज सीपी रिजवान भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। लेकिन अब वह यूएई के लिए खेलते हैं। बता दें रिजवान साल 2019 से संयुक्त अरब अमीरात के लिए खेलते हैं। बाद में उन्हें साल 2022 मेंल टी20 इंटरनेशनल का कप्तान भी बना दिया गया था।
बता दें रिजवान का जन्म भारत के केरल में हुआ था। लेकिन 1980 के दशक में उनके पिता यूएई चले गए थे। हालांकि रिजवान बाद अपनी पढ़ाई के लिए वापस लौटे थे। जिसके बाद रिजवान केरल के लिए अंडर-19 और अंडर-23 भी खेला। लेकिन उसके बाद वह फिर से यूएई लौट गए थे।
रिजवान का करियर
भारतीय मूल के सीपी रिजवान ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उसके बाद उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 42 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 948 रन बनाए। इसके अलावा अगर टी20की बात की जाए तो उन्होंने 18 मुकाबले खेले हैं जिसमें रिजवान ने 323 रन बनाए हैं।
पाक के पास साख बचाने का है आखिरी मौका
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबान टीम पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड और भारत से हारने के बाद पाक का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो गया। लेकिन टीम को अभी भी बांग्लादेश के साथ एक मैच खेलना है। पाकिस्तान उस मैच में जीत दर्ज कर अपनी साख बचा सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मेरे लिए क्रिकेट खत्म…