Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

चेन्नई टेस्ट से 2 दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की खबर आई सामने, FIR भी हुआ दर्ज

चेन्नई टेस्ट से 2 दिन पहले भारतीय खिलाड़ियों के बीच हाथापाई की खबर आई सामने, FIR भी हुआ दर्ज 1

भारतीय: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला का पहला मैच 19 सितम्बर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.

यानी इस मैच के शुरू होने में अब मात्र 2 दिन ही बचे हुए हैं और इससे पहले अब मारपीट की खबर सामने आ रही है. भारतीय खिलाड़ियों के बीच जमकर बवाल हुआ है और मारपीट भी हुई है.

भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट

दरअसल, ये मामला अभी का नहीं बल्कि साल 2012 का है, जब राजस्थान में खेले गए एक मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए थे. सभी प्लेयर्स के बीच मारपीट हुई थी और मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था.

इस मैच में ये झगड़ा निखिल डोरू और शमशेर सिंह के बीच हुआ था, जब ये दोनों खिलाड़ी आपसे में भिड़ गए थे. यही नहीं ये मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों टीमों के फैंस भी मैदान में घुस गए थे.

2012 में शमशेर और निखिल के बीच हुई थी लड़ाई

दरअसल, इस मैच में रणजी ट्रॉफी के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे और तभी विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल डोरू बल्लेबाजी कर रहे थे. इस मैच में जैसे ही निखिल का विकेट गिरा विपक्षी टीम के खिलाड़ी शमशेर सिंह ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया.

इसके बाद जब निखिल पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो उस वक्त शमशेर ने कुछ टिप्पणी की और निखिल ने भी पलटकर इसका जवाब दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी और तभी शमशेर की टीम के खिलाड़ी किशन चौधरी ने निखिल डोरू को मुक्का मार दिया और फिर क्या था ये मामला मारपीट तक पहुँच गया. हालाँकि, अंपायर बीच-बचाव करने के लिए आये लेकिन तब तक बहुत देर ही चुकी थी.

यहाँ पर देखें वीडियो-

पुलिस को करना पड़ा था हस्तक्षेप

ये मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को बुलाना पड़ा था और फिर पुलिस ने इस पूरे मामले को शांत कराया और इस मैच को रद्द कर दिया गया था. इस मैच के दौरान बढ़ते हुए झगड़े को देखकर दोनों टीमों के फैंस भी मैदान में घुस आये थे.

हालाँकि, पुलिस ने मामले को शांत कराकर निखिल डोरू की शिकायत पर आरोपी किशन चौधरी और शमशेर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी.

यह भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट से 48 घंटे पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 की कर दी घोषणा, केएल राहुल को मिला मौका, तो ये 5 खिलाड़ी पिलाएंगे पानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!