कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की गिनती मौजूदा समय के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में की जाती है और ये महज कुछ ही ओवरों में किसी भी गेंदबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) दुनिया की हर एक क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं और हर जगह इनका प्रदर्शन आला दर्जे का रहता है।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही ‘द हंड्रेड लीग’ में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने हाल ही में बेहद ही आक्रमक पारी खेली है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दिए थे।
Nicholas Pooran ने मचाया मैदान में आतंक
कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ‘द हंड्रेड लीग’ में नॉर्दन सुपर चार्जर्स की तरफ से खेलते हैं और इस टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने बीते दिन विरोधी गेंदबाजी लाइनअप को तबाह कर दिया। पूरन ने इस मैच में रौद्र रूप को अपनाते हुए 2 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली है। अब इनकी पारी को देखा जाए तो इसमें इन्होंने महज 10 ही गेदों में 56 रन बना दिए हैं। पूरन ने इस पारी के दौरान विरोधी गेंदबाज को करीब 113 मीटर का लंबा छक्का लगाया। इस छक्के को देखकर सभी दर्शकों ने तालियों के साथ इनका अभिवादन किया था।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें ‘द हंड्रेड लीग’ के 27 वें मुकाबले की तो यह मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल और नॉर्दन सुपर चार्जर्स के दरमियान ओल्ड ट्रैफ़र्ड के मैदान में 11 जुलाई के दिन खेला गया था। इस मैच में नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टॉस हरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल की टीम ने निर्धारित 100 गेदों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपर चार्जर्स की टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 97 गेदों में हासिल कर लिया।
बेहद ही शानदार है Nicholas Pooran का करियर
अगर बात करें कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 350 टी20 मैचों की 327 पारियों में 27.97 की औसत और 146.96 के स्ट्राइक रेट से 7638 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, सबसे अहम खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर, IPL खेलना भी संदिग्ध