Nicholas Pooran vs Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran vs Suryakumar Yadav) इस समय के दो सबसे बेस्ट टी20 बल्लेबाज है. इन दोनों को रोकना काफी मुश्किल है और अपने दिन पर तो ये असंभव सा मैच भी अपनी टीम को जिता देते है. सूर्यकुमार यादव अपने अतरंगी अंदाज के साथ साथ अपने अतरंगी शॉट्स के लिए फेमस है. वो कहीं की गेंद को कहीं मार देते है जिसकी वजह से उनके लिए फील्ड सेट करना काफी मुश्किल होता है.
वो काफी अनऑर्थोडॉक्स तरीके से शॉट्स लगाते है जिसकी वजह से उनको आउट करना मुश्किल होता है. सूर्यकुमार यादव ने इसके चलते टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे. आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव का जादू सर चढ़कर बोलता है. वो आईपीएल में किसी भी टीम को नहीं बख्शते है.
दुनिया के बेस्ट टी20 बल्लेबाजों में से हैं निकोलस पूरन
वहीँ निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी है और वो अपनी रॉ पावर के लिए जाने जाते है. पूरन लम्बे लम्बे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है. वो अपने शॉट्स में भरपूर ताकत का इस्तेमाल करते है जबकि सूर्यकुमार गेंदबाज की गति का उपयोग ज्यादा करते है और उनको फील्ड के अलग अलग कोने में खेलते है जबकि पूरन वी में खेलना ज्यादा पसंद करते है. दोनों काफी जोखिम उठाते है जिसकी वजह से वो इतने सफल है. पूरन दुनियाभर की टी20 लीग में अपना धमाल दिखाते है.
छक्कों में बात करते हैं निकोलस पूरन
वो अपने ही देश के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल के टी20 में सबसे ज्यादा छक्के को रिकॉर्ड को तोड़ सकते है. पूरन इसकी तरफ अग्रसर भी है वो जिस तरह से बल्लेबाजी करते है उनको गेंदबाजी करने में बड़े से बड़े गेंदबाजों के हाथ कांपते है. उन्होंने सालों से अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. निकोलस पूरन ने आईपीएल में भी अपना दबदबा कायम कर लिया है.
सूर्या और पूरन को रोकना हैं बहुत मुश्किल
सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन असफलता से कामयाबी का रास्ता कैसे तय करते है इन्होने बताया है. पहले ये दोनों लोअर और मिडल आर्डर में खेला करते थे जहाँ पर उनको कम गेंदे मिलती थी जिसके चलते वो फेल होते थे और कम ही पारी में प्रभावित कर पाए थे लेकिन अब जब से वो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने लगे है तब से ही उनको रोकना किसी के बस का नहीं रहा है. इस सीजन ये देखने को भी मिल रहा है कि पूरन के पास कुछ समय पहले तक ऑरेंज कैप थी और वो अभी उस रेस में दूसरे नंबर पर है.
टी20 बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है लेकिन इसमें हर कोई सफल नहीं हो जाता है. इसमें भी सिर्फ वही सफल होते है जो अपने खेले में लगातार बदलाव करते रहते है. निकोलस पूरन और सूर्यकुमार यादव भी रातों रात इतने अच्छे बल्लेबाज नहीं बन गए है बल्कि इसके पीछे उनके पास लम्बे समय तक असफलताएं लगी हुई है जिसके बाद अब वो सफलता के शिखर तक पहुंचे है.
मुंबई में आने के बाद बदला सूर्या का करियर
वहीँ अगर सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर को देखें, तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 2 टीमों के लिए खेला हुआ है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो मुंबई की टीम से साल 2012 में की थी लेकिन उस सीजन उनको सिर्फ एक मैच खेलने को मिला था जिसके बाद उनको रिलीज़ कर दिया था. उनको साल 2014 में केकेआर ने खरीदा था और कुछ सालों तक वो वहीँ पर खेल रहे थे जबकि साल 2018 में वो फिर से मुंबई में वापस आय थे जिसके बाद से उन्होंने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा था.
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक आईपीएल में 159 मैचों में 144 पारियों में 33.61 की औसत और 147.08 के स्ट्राइक रेट से 3967 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाए है.
ऐसा हैं सूर्या का 85 मैचों के बाद प्रदर्शन
हम इस आर्टिकल में सूर्यकुमार यादव की तुलना निकोलस पूरन के साथ कर रहे है. इसलिए हम दोनों के बराबर मैचों की तुलना करेंगे जिसके बाद ही अंदाजा आएगा कि इन दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है. अगर सूर्यकुमार यादव के 71 मैचों के बाद उनके आंकड़ों को देखें, तो उनके आँकड़े कुछ ऐसे है.
सूर्यकुमार यादव ने 85 मैचों की 71 पारियों में 25.09 की औसत और लगभग 120 के स्ट्राइक रेट से 1380 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक ही लगाए थे.
लखनऊ के लिए किया हैं अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन
निकोलस पूरन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2019 में पंजाब किंग्स से की थी. उनके करियर की शुरुआत अछि नहीं रही लेकिन उसके बाद भी पंजाब की टीम ने उन्हें कई सीजन तक बैक किया था जबकि उसके बाद वो एक सीजन के लिए हैदराबाद में भी खेला थे जहाँ उनका प्रदर्शन ठीक था लेकिन जब से वो लखनऊ में आये है तब से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा हो गया है और इस सीजन तो उनको रोकना काफी मुश्किल हो गया है.
ऐसा है पूरन का आईपीएल में प्रदर्शन
वहीं अगर निकोलस पूरन के आईपीएल में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 85 मैचों की 82 पारियों में 34.06 की औसत और 168.44 के स्ट्राइक रेट से 2146 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वेश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 87 रन है.
Suryakumar Yadav Nicholas Pooran
85 matches 85
71 innings 82
25.09 average 34.06
120 strike rate 168.44
1380 runs 2146
71* highest score 87*
Nicholas Pooran vs Suryakumar Yadav: कौन हैं बेस्ट
वैसे तो इन दोनों में से किसी को चुनना काफी मुश्किल है क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने अपने शुरुआती कुछ साल केकेआर के लिए मिडिल आर्डर या लोअर मिडिल में खेला है जहाँ पर उनकी बल्लेबाजी भी बहुत कम आती है. आईपीएल के शुरुआती 4 सालों में तो वो 150 गेंदे भी नहीं खेल पाए थे. हालाँकि उसके बाद उन्हें ऊपर खेलने का मौका मिला था जहाँ पर उन्होंने अपनी काबिलियत दर्शायी थी.
फिर भी अगर इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो उसमें निकोलस पूरन अभी सूर्यकुमार यादव के ऊपर हल्की सी बढ़त बना रहे है. क्योंकि वो जल्दी ही टॉप आर्डर में खेलने लगे थे जिसके चलते उनको अपना जोहर दिखाने का ज्यादा चांस मिला था.