विश्व की मशहूर लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से होगा. वहीं इस बार के आईपीएल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. दरअसल इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ. जिसमें कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए, इस बार आपको कई बड़े खिलाड़ी नई टीमों के जर्सी में दिखाई देंगे.
वहीं मुंबई इंडियंस ने भी एक ऐसे ही खिलाड़ी पर अपना दांव खेला है. लेकिन माना जा रहा है कि सिर्फ एक ही सीजन के लिए मुंबई इंडियंस इन्हें अपने साथ रख सकती है, आईए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी.
कर्ण शर्मा को मुंबई ने खरीदा
इस बार हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम में जगह नहीं बना पाए. इनमें से ही एक खिलाड़ी हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले कर्ण शर्मा. कर्ण को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने रिटेन नहीं किया था. वहीं आईपीएल में हुए मेगा ऑक्शन में भी कर्ण शर्मा पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने बोली नहीं लगाई. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 50 लाख रुपए में टीम में शामिल किया. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस ने ज्यादा समय तक टीम में नहीं रखने वाली है.
कैसे हैं कर्ण के आंकड़े
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस कर्ण शर्मा को अगले आईपीएल तक रिलीज कर सकती है और फिर उन्हें टीम में जगह नहीं देगी. वहीं अगर हम कर्ण शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 84 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.37 की इकोनॉमी से गेंद फेंकते हुए 76 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दे कर्ण सिर्फ बेंगलुरु के लिए ही मुकाबला नहीं खेलते हैं. वह पहले चेन्नई सुपर किंग्स में भी थे और उससे पहले वह हैदराबाद के लिए भी मुकाबला खेल चुके हैं. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि इस आईपीएल सीजन में कर्ण शर्मा क्या कुछ जलवा दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL का टुक-टुक किंग है ये बल्लेबाज, 30 मैच खेलकर भी नहीं रख पाया अपना 100 का स्ट्राइक रेट