Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालिकन नीता अंबानी का काफी बुरा हाल था। चूंकि उनकी टीम एक के बाद एक मैच हार रही थी। उनकी टीम लास्ट आईपीएल सीजन अंक तालिका में सबसे नीचे थी।
टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देख मुंबई की मालकिन नीता अंबानी के रातों की नींद उड़ गई थी। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले भी उनका कुछ यही हाल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ऐसा क्या हो गया है, जिसने उनकी नींद खराब कर दी है।
इस वजह से परेशान हैं Mumbai Indians की मालकिन
कप्तान पर बैन
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी के परेशान होने के तमाम कारणों में से सबसे बड़ा कारण कप्तान का बैन होगा है। दरअसल, बीसीसीआई ने हार्दिक पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा रखा है, जिस वजह से वह पहले मैच में खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।
प्लेयर्स की फिटनेस
इसके अलावा प्लेयर्स की फिटनेस भी नीता अंबानी को परेशान कर रही है। इस समय जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हैं और दीपक चाहर भी काफी इंजरी प्रोन हैं। वह अक्सर चोटिल हो जाते हैं। इसके साथ ही साथ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इस स्क्वॉड के दो खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनका टेंशन लेना लाजमी है।
गुटबाजी का डर
कप्तान के बैन होने और प्लेयर्स की फिटनेस के अलावा नीता अंबानी को जिस चीज का डर सबसे अधिक सता रहा है वह डर गुटबाजी का है। दरअसल, लास्ट आईपीएल सीजन टीम के खिलाड़ियों के बीच बिल्कुल भी तालमेल नहीं था। जब से इस टीम ने हार्दिक को कप्तान बनाया था।
रोहित मैनेजमेन्ट से खफा थे। हालांकि सिर्फ हिटमैन ही नहीं बल्कि कई अन्य प्लेयर्स भी इस फैसले के खिलाफ थे, जिस वजह से वह रोहित के साथ थे। वहीं कुछ हार्दिक के साथ थे। इसका नतीजा ये रहा था कि टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थे।
यह भी पढ़ें: अगर बार-बार चोटिल ना हो टीम इंडिया के ये 2 फास्ट बॉलर, तो वर्ल्ड क्रिकेट को मिल जाएंगे नए वकार-वसीम