Mumbai Indians : देश की सबसे मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ महज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है. आईपीएल का महामुकाबला 22 मार्च से शुरू होने का रहा है. वहीं इस महामुकाबले को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है.
23 मार्च के दिन एक और महामुकाबला होना है. दरअसल ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस होने वाला है. लेकिन इस महा युद्ध से पहले मुंबई की मालकिन नीता अंबानी को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर चेन्नई से मुकाबले से पहले मुंबई के कौन दो खिलाड़ी नहीं दिखने वाले हैं.
नहीं होंगे कप्तान हार्दिक
मुंबई के लिए इस बार का आईपीएल शुरुआत सही नहीं रहने वाला है. टीम को इस बार पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है. चेन्नई के साथ पहले मुकाबले में टीम के दो बड़े खिलाड़ी मैदान में नहीं दिखने वाले हैं. हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनमें से एक मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या है. गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या मुंबई के साथ पहले मुकाबले में नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह टीम ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी है.
बुमराह की खेलेगी कमी
वहीं अगले जिस खिलाड़ी का नाम इस सूची में शामिल है वो मुंबई की टीम के लिए बेहद खास है. इस सूची में अगला नाम जसप्रीत बुमराह का है. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई के धांसू खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं रहेंगे. बुमराह की जगह टीम में अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया जा सकता है. हालांकि प्लेइंग 11 की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
क्या है दोनों के बाहर होने की वजह?
वहीं अगर इस दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के वजह की बात करे तो मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर पहले मैच का बैन है. दरअसल पिछले सीजन हार्दिक ने 3 स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी कराई थी. जिसके बाद नियम के अनुसार उनपर मैच का बैन लगा है.
वहीं अगर बुमराह की बात करे तो जसप्रीत बुमराह इंजरी से झुझ रहे हैं. वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा इसी लिए नहीं थे. हालांकि बुमराह को लेकर अभी कन्फर्म जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा मान कर चला जा रहा है कि बुमराह पहले मुकाबले में टीम के साथ नहीं होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के सभी 10 टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एक नजर में देखें