Mumbai Indians

Mumbai Indians: आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए एक मजबूत टीम स्क्वॉड का गठन किया है. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को शामिल किया था.

वहीं ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर और विल जैक्स (Will Jacks) समेत कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जो फ्रेंचाइजी को उनका छठा आईपीएल खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभा सकते है. इसी बीच मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को आईपीएल 2025 के सीजन शुरू होने से पहले बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की है.

IPL 2025 में हार्दिक पांड्या करेंगे MI की कप्तानी

Mumbai Indians

आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजी ने साफ़ कर दिया था कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों के होने के बावजूद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2025 के सीजन में हार्दिक पांड्या ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के सीजन में बेहद ही साधारण रहा था लेकिन उसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने एक और सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान नियुक्त किया है.

सूर्यकुमार यादव को नीता अंबानी देने जा रही है बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या पर पिछले आईपीएल सीजन में 3 मुकाबलो में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा था. जिस कारण से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 सीजन के पहले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे. जिस वजह से मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

IPL 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का टीम स्क्वॉड

यह भी पढ़े: पंत आउट, संजू इन! रेड्डी-हार्दिक समेत 6 ऑलराउंडर्स के साथ 15 सदस्यीय टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार