भारतीय क्रिकेट टीम को आने वाले समय में एक के बाद एक सीरीज खेलनी है और उनका कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहने वाला है. फिलहाल टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा समाप्त हुआ है और अब उन्हें इसी महीने श्रीलंका का दौरा करना है और इसके बाद इसी साल उन्हें अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलनी है.
इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो सकता है और इस टीम की कप्तानी मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) के देवर टीम इंडिया के कप्तान होंगे. इस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है.
Nita Ambani का देवर होगा टीम इंडिया का कप्तान
दरअसल, भारतीय टीम को इसी साल नवंबर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.
इसी कड़ी में इस श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे और टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि पांड्या नीता को भाभी की तरह मानते हैं और नीता भी उन्हें अपना देवर मानती हैं और पांड्या अफ्रीका के खिलाफ मेन इन ब्लू की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं.
Shreyas Iyer और Ishan Kishan की हो सकती है वापसी
बता दें कि टी अय्यर और ईशान किशन की हो सकती है वापसीम इंडिया से फिलहाल श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर चल रहे हैं और इन दोनों को टीम में नहीं चुना जा रहा है. दरअसल, इन दोनों ही प्लेयर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशों का पालन नहीं किया था और इसी वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है. यही नहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों को BCCI ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था और उन्हें टीम में भी नहीं चुना गया.
श्रेयस और ईशान ने बोर्ड के कहने के बावजूद भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था और इसी वजह से उन्हें क्रिकेट बॉर्ड ने अपने केंद्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया था. किशन ने आईपीएल में जरुर खेला लेकिन उन्हें हाल ही में समाप्त हुए जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं चुना गया. हालाँकि, अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत के नए उपकप्तानों का हुआ ऐलान! गंभीर ने इन 2 दिग्गजों पर भरी हामी