Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट मैच में इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद इंजरी की वजह से ही ये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन सभी समर्थकों को यह उम्मीद थी कि, बुमराह आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। मगर अब खबरें आई है कि, भारतीय क्रिकेट टीम का यह बेहतरीन तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 से भी बाहर हो गया है। मुंबई इंडियंस के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Jasprit Bumrah हो गए आईपीएल 2025 से बाहर!

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने लगातार कई सालों तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस के सभी समर्थकों को यह उम्मीद थी कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को छठी मर्तबा खिताब जिताएंगे। लेकिन अब खबरें आई है कि, यह अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से यह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि अभी तक मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया।

शुरुआती मैचों में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर वायरल हो रही है कि, ये अभी तक बैक इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं और इसी वजह से यह शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। इसके बाद यह टीम के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी लाइनअप की पूरी जिम्मेदारी कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारतीय स्विंग तेज गेंदबाज दीपक चाहर के हाथों में होंगे इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी क्रम में अपना योगदान देंगे।

बेहद ही शानदार है Jasprit Bumrah का आईपीएल करियर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली मर्तबा साल 2013 में आईपीएल में हिस्सा लिया था और इसके बाद से यह लगातार इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए इन्होंने लगातार पिछले कई सालों से बेहतरीन खेल दिखाया है। इस टीम के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने 133 मैचों की 133 पारियों में 22.51 की औसत और 7.30 की इकोनॉमी रेट से 165 विकेट अपने नाम किए हैं इस दौरान इन्होंने दो बार एक पारी में पांच विकेट भी झटके हैं।

इसे भी पढ़ें – द हंड्रेड लीग में हुई पाकिस्तान की सबसे तगड़ी बेइज्जती, बाबर-रिजवान समेत ये 50 पाकिस्तानी क्रिकेटर हुए अन्सोल्ड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...