अंतिम 2 टेस्ट मैचों से नितीश रेड्डी का कटा पत्ता! हर्षित-कृष्णा नहीं ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 1

Nitish Kumar Reddy: साल 2024 आईपीएल से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने वाले नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह अंतिम के दो टेस्ट मैचों में खेलते दिखाई नहीं देंगे।

खबरों के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट उनके जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका देना चाहती है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लास्ट के दो टेस्ट मैचों में नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह किसे मौका मिल सकता है।

अंतिम दो टेस्ट से ड्राप हो सकते हैं Nitish Kumar Reddy

nitish kumar reddy

बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक शुरुआती 3 मैचों में कुल 179 रन बनाए हैं और वह भारत की ओर से टॉप स्कोरर्स में शुमार हैं। लेकिन इसके बावजूद खबर आ रही है कि वह अंतिम 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया लास्ट दो टेस्ट में उनकी जगह सरफ़राज़ खान को मौका देना चाहती है।

सरफ़राज़ खान को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया नंबर 7 तक स्पेसलिस्ट बल्लेबाज खिलाना चाहती है, जिस वजह से स्टार ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को अंतिम के दो मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा और उनकी जगह सरफ़राज़ खान खेल सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। मगर ऐसा हो सकता है चूंकि उनका हालिया प्रदर्शन वाकई काफी बेहतरीन रहा है।

कुछ ऐसा रहा है सरफ़राज़ का हालिया प्रदर्शन

मालूम हो कि 27 वर्षीय सरफ़राज़ खान ने अपने अंतिम 5 मैचों में एक दोहरा शतक और 1 शतक लगाया है। उन्होंने ईरानी कप में नाबाद 222 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में भी 150 रन बनाए थे। ऐसे में अब देखना होगा कि अगर उन्हें अंतिम दो मैचों के लिए टीम इंडिया की ओर मौका मिलेगा तो वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।

नोट: भारत के स्टार ऑल राउंडर नितीश कुमार रेड्डी के प्लेइंग 11 से बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टीम से बाहर होने पर रोने का दिखावा करने वाले पृथ्वी शॉ की खुली पोल, जमकर कर रहे पार्टी, उड़ा रहे फिटनेस की धज्जियां