टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुन लिए गए हैं और इस दौरे पर ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। नीतीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बेहद ही उम्मीदों के साथ चुना गया है और ये प्लेइंग 11 में चौथे प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका को निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन दिनों नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy), डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि, चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें इसी सीरीज की बदौलत टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
Nitish Kumar Reddy ने बनाया गेंदबाजों का भूत
टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। इन्होंने साल 2024 की रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बिहार और आंध्रप्रदेश के दरमियान खेले गए इस मैच में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। नीतीश ने 186 गेदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 159 रन बनाए। इसके अलावा इस मैच में इन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किया है।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2024 में बिहार और आंध्रप्रदेश के दरमियान पटना के मैदान में खेले गए मैच की तो इस मैच में आंध्रप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की पहली पारी 182 रनों में सिमट गई, इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आंध्रप्रदेश की टीम 463 रन बना पाई। 282 रनों की बढ़त को कम करने के लिए बिहार की पूरी टीम तीसरी पारी में 124 रनों पर सिमट गई और इस मैच को आंध्रप्रदेश ने या 7 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है Nitish Kumar Reddy का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के फर्स्ट क्लास करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 23 मैचों की 39 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 779 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 56 विकेट अपने नाम किए हैं।