Nitish Kumar Reddy Hat-trick: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बीच घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का रोमांच भी चल रहा है। कई भारतीय खिलाड़ी इस टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, जिसमें एक नाम आंध्रा के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का भी है।
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया है। इसी वजह से वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। नितीश ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने का काम किया और हैट्रिक ले ली।
मध्य प्रदेश के खिलाफ Nitish Kumar Reddy ने किया हैट्रिक लेने का कारनामा

टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी के के कारण जगह गंवाने वाले नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया। 12 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्रा की तरफ से खेलते हुए नितीश ने घातक गेंदबाजी की और लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक का कारनामा कर दिया।
मध्य प्रदेश की पारी में अपने पहले ही ओवर में नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपना जादू दिखाया और उन्होंने पहले चार में से तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली। नितीश ने ओवर की चौथी गेंद पर सबसे पहले हर्ष गवली को आउट किया, जो 5 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए। इसके बाद, नितीश ने हरप्रीत सिंह को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और पांचवीं गेंद पर दूसरा विकेट चटकाया। वहीं, अगली ही गेंद पर उन्होंने एमपी के कप्तान रजत पाटीदार को डक पर आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की।
इस तरह नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का पहला ओवर बेहद ही सफल रहा। हालांकि, बाद के दो ओवर में उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने अपने 3 ओवर में 17 रन दिए और 3 विकेट झटके।
नितीश कुमार रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद आंध्रा को मिली हार
मध्य प्रदेश के सामने आंध्रा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की तरफ से श्रीकर भरत ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जब मध्य प्रदेश का स्कोर 39/4 हो गया तो लगा कि छोटे टारगेट का आंध्रा बचाव कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की हैट्रिक के बावजूद आंध्रा ने 17.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मध्य प्रदेश को जीत दिलाने में ऋषभ चौहान और राहुल बाथम का अहम योगदान रहा। ऋषभ ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं, राहुल ने 32 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका
दाएं हाथ के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भले ही दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया हो लेकिन उनकी वापसी अगले साल 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए हो सकती है। नितीश को शिवम दुबे की जगह मौका मिल सकता है, जिनका प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में खराब रहा है। उनका एंट्री पॉइंट जब आता है, तब पेसर्स की बारी होती है और उनके खिलाफ दुबे काफी फंसे हुए नजर आते हैं।
ऐसे में नितीश कुमार रेड्डी उपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास तेज गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने की काबिलियत है और स्पिनर्स को भी अच्छा खेलते हैं। अगर नितीश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों में आगे भी अच्छा किया तो फिर वह दुबे के लिए खतरा बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए नितीश को गेंद से ज्यादा बल्ले से अपने आप को साबित करना होगा।
FAQs
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितीश कुमार रेड्डी ने किसके खिलाफ हैट्रिक ली?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नितीश कुमार रेड्डी किस टीम की तरफ से खेल रहे हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का कोहराम, 56 बॉल पर UAE के खिलाफ जड़ दिया शतक