Nitish Kumar Reddy's century completely ruined the career of these 2 players, now they may never be able to wear India's white jersey

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने शतक जड़कर भारत को एक अच्छी परिस्थिति में पहुंचा दिया है। इस शतक के बदौलत टीम इंडिया काफी रिलीफ महसूस कर रही है। चूंकि एक समय पर टीम इंडिया मैच में काफी पीछे दिखाई दे रही थी।

हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने शतक जड़ने के साथ ही 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह से मुश्किल में डाल दिया है। यानी अब उन्हें शायद ही कभी टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Nitish Kumar Reddy ने जड़ा दमदार शतक

Nitish Kumar Reddy

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ने के साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने इतिहास रच दिया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने 171 गेंदों में 103 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का जड़ा है। उनके इस पारी के बदौलत जिन खिलाड़ियों का टेस्ट टीम में कमबैक कर पाना मुश्किल हो गया है उनमें शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल का नाम शामिल है।

शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के लिए बढ़ी मुसीबतें

मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल दोनों भारत के स्टार ऑल राउंडर्स में गिने जाते हैं और दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक भारत के लिए जितने भी टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने काफी प्रभावित किया है। मगर अब नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने शतक के बदौलत भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगज परमानेंट कर ली है। इससे दोनों का टीम में आना मुश्किल हो गया है।

कुछ ऐसा रहा है शार्दुल और अक्षर का प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर ने अब तक 11 टेस्ट की 18 पारियों में 19.47 की औसत से 331 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक जड़ा है। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 28.38 की औसत से 31 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही अक्षर पटेल ने अब तक 14 टेस्ट की 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 19.34 की औसत से 55 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 20 फीसदी जुर्माने के बाद भी नहीं सुधरे विराट कोहली, लाइव मैच में दोबारा ऑस्ट्रेलिया फैंस से भिड़े