Nitish-Mayank-Rinku's leave, Sehwag's nephew debuts along with Sachin-Dravid's son, 17-member Team India announced for Africa T20 series!

टीम इंडिया (Team India): सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अभी टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की टी20 सीरीज बांग्लादेश के साथ खेल रही है। सीरीज के पहले 2 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना है।

भारतीय टीम इसके बाद साल 2024 की आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी। जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होनी है। नवंबर में इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। ऐसा माना जा रहा है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

सचिन-द्रविड़ के बेटे को भी मिल सकती है जगह

नीतीश-मयंक-रिंकू की छुट्टी, तो सचिन-द्रविड़ के बेटे से साथ सहवाग के भांजे का डेब्यू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! 1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बेटों को जगह मिल सकती है। इस टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ को मौका मिल सकता है।

जबकि इसके अलावा पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को भी टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2024 में मयंक डागर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था।

नीतीश-मयंक-रिंकू की हो सकती है छुट्टी!

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह को मौका मिला है और यह तीनों ही खिलाड़ी पहले दोनों मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इन तीनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, अफ्रीका दौरे पर सभी युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), समित द्रविड़, अर्जुन तेंदुलकर, रियान पराग, मयंक डागर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद।

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! बांग्लादेश टी20 सीरीज खेलने वाले 3 प्लेयर्स का डेब्यू, सूर्या को भी मौका