Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Nitish Rana और दिग्वेश राठी में हुई जोरदार झड़प, साथी खिलाड़ियों ने छुड़ाई लड़ाई

Nitish Rana और दिग्वेश राठी में हुई एक बार फिर झड़प, साथी खिलाड़ियों ने छुड़ाई लड़ाई

Nitish Rana and Digvesh Rathi Fight: क्रिकेट के मैदान पर हमें अक्सर खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग वगैरह देखने को मिल जाती है। हालांकि, कई बार खिलाड़ी आपस में इतना उलझ जाते हैं कि उनके बीच मारपीट की नौबत आ जाती है और इसे रोकने के लिए साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर्स को भी दखलंदाजी करनी पड़ती है। ऐसा ही एक नजारा हमें दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में देखने को मिला, जहां नीतीश राणा और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।

इन दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई थी कि अगर खिलाड़ी और अंपायर बीच में ना आते तो शायद मारपीट हो जाती। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया लेकिन इनके बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी गुस्सैल रवैये वाले हैं और पहले भी कई बार मैदान में दूसरे खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं।

Nitish Rana और दिग्वेश राठी के बीच हुई जबरदस्त फाइट

Nitish Rana और दिग्वेश राठी में हुई जोरदार झड़प, साथी खिलाड़ियों ने छुड़ाई लड़ाई

दरअसल, 29 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टक्कर दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में हुई। इसमें साउथ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 का टारगेट रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही लेकिन नंबर 4 पर आए कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने मोर्चा संभाला और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ दिया। इसी दौरान उनकी लड़ाई विपक्षी स्पिनर दिग्वेश राठी से हुई।

नीतीश और दिग्वेश के बीच लड़ाई का क्या था पूरा मामला?

वेस्ट दिल्ली लायंस की पारी के 10वें ओवर में नीतीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी आमने-सामने थे। इस ओवर में दिग्वेश ने अपने क्लासिक ‘फेक-आउट’ में से एक का इस्तेमाल किया, रन-अप पूरा करने के बावजूद आखिरी में गेंद नहीं डाली। ये दिमागी खेल किसी भी नए खिलाड़ी को परेशान कर सकते थे, लेकिन राणा खुद एक खतरनाक खिलाड़ी हैं, और इसलिए अगली ही गेंद पर, इस अनुभवी बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपना एक ‘फेक-आउट’ किया, गेंदबाज के गेंद फेंकने से कुछ सेकंड पहले ही वह हट गए।

इसके बाद नीतीश राणा (Nitish Rana) ने दिग्वेश राठी की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए जबरदस्त छक्का जड़ दिया। फिर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कुछ बातचीत देखने को मिली और फिर नीतीश काफी गुस्से में दिग्वेश की तरफ गए। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ तीखी नोकझोंक की और उनके साथियों को उन्हें अलग करना पड़ा। इसमें कोई शक नहीं कि राणा ज्यादा अग्रेसिव नजर आए और उन्होंने गुस्से में दिग्वेश को खूब खरी खोटी भी सुनाई।

वेस्ट दिल्ली लायंस को Nitish Rana ने दिलाई जबरदस्त जीत

इस मैच में जहाँ नीतीश राणा (Nitish Rana) का गुस्से वाला अवतार देखने को मिला, वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने खूब धमाल मचाया। नीतीश ने सिर्फ 55 गेंदों में 243.64 की स्ट्राइक रेट से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 135 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 17.1 ओवर में ही जीत दिला दी। उनकी पारी में 8 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। इस तरह उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से ही 122 रन जड़ दिए।

अब नीतीश (Nitish Rana) राणा की टीम को 30 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलना है। इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसका फाइनल में 31 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से सामना होगा।

FAQs

नीतीश राणा किस टीम से IPL में खेलते हैं?
नीतीश राणा ने IPL में अब तक 3 टीमों के लिए खेला है और 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।
दिग्वेश राठी की IPL टीम का नाम क्या है?
दिग्वेश राठी IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: Asia Cup 2025 से पहले Team को करारा झटका, कप्तान चोटिल, अब नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!