Nitish Rana: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल में एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को अगले साल टी20 विश्व कप खेलना है। जिसके लिए एशिया कप के साथ ही बीसीसीआई द्वारा रोडमैप तैयार किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही थी कि जिन खिलाड़ियों को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम में मौका मिला है।
लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टी20 विश्व कप के लिए एशिया कप में न चुने जाने वाले खिलाड़ नितीश राणा (Nitish Rana) को जगह मिल सकती है। अगले साल विश्व कप में नितीश राणा की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। क्योंकि उन्होने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके बाद उनके टीम में होने के आसार बढ़ गए हैं।
Nitish Rana ने 55 गेदों में जड़े 134 रन
दरअसल, मौजदा समय में दिल्ली प्रीमियर लीग खेला जा रहा है। जिसमें नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी का नमूमा पेश किया है। मध्य क्रम बल्लेबाज नितीश राणा ने दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट डेल्ही लायंस के लिए खेलते हुए 134 रनों की नाबाद पारी खेली।
उन्होंने यह आंकड़ा मज 55 गेंदो में ही छू लिया। राणा ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के गेंदबाजों की खूब कुटाई की। नितीश ने मैच में छक्के चौके की लाईन लगा दी। मैच के दौरान राणा के बल्ले से 8 चौके और 15 छक्के आए। उन्होंने 243.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
अब अगर इस मैच के बारे में बात की जाए तो वेस्ट डेल्ही लायंस बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के बीच कल खेले गए इस मैच में साउथ डेल्ही सुपरस्टार्ज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 5 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 202 रनों का टारगेट दिया। वेस्ट डेल्ही लॉयंस ने इस टारगेट को बड़ी ही आसानी से महज 3 के नुकसान पर प्राप्त कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, Rashid Khan के भाई का निधन, मैच के दौरान शोक किया गया प्रकट
टी20 विश्व कप में मिल सकती है एंट्री
नितीश राणा (Nitish Rana) मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। वह भारत के लिए किसी भी प्रारूप में खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन अब उनके इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नितीश जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री कर आगामी टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
अगर नितीश को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलती है तो कई खिलाड़ी हैं जिनका पत्ता कट सकता है। उन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। राणा की मौजूदगी में इन खिलाड़ियों को विश्व कप में जगह मिलना मुश्किल होगा।
नितीश का क्रिकेट करियर
अगर नितीश (Nitish Rana) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंन वनडे और टी20 प्रारूप में पदार्पण कर लिया है। जिसमें उन्होने महज 3 मैच ही खेले हैं, जिनमें एक वनडे और 2 टी20 मैच शामिल है। हालांकि इन मैच में राणा का कोई खासा प्रदर्शन नहीं आया था। उन्होने अब तक कुल 22 रन ही बनाए हैं।