Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पहली बार नहीं भिड़े है Nitish Rana, इससे पहले भी 3 इंडियन क्रिकेटरों से कर चुके गाली-गलौज और लड़ाई

Nitish Rana has not clashed for the first time, even before this he has abused and fought with 3 Indian cricketers.

Nitish Rana: पाठकों ! दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। दरअसल, एक तरफ उन्होंने केवल 42 गेंदों में शतक ठोककर अपनी टीम को क्वालीफायर-2 तक पहुंचाया, वहीं दूसरी और उनकी मैदान पर एक और विवादित घटना सामने आई।

आपको बता दें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के स्पिनर दिग्वेश राठी के साथ उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश राणा क्रिकेट मैदान पर भिड़े हों। याद दिला दें इससे पहले भी वह तीन बार भारतीय क्रिकेटरों से गाली-गलौज और बहस कर चुके हैं।

दिग्वेश राठी से लड़ाई – DPL 2025

पहली बार नहीं भिड़े है Nitish Rana, इससे पहले भी 3 इंडियन क्रिकेटरों से कर चुके गाली-गलौज और लड़ाई 1याद दिला दें वेस्ट दिल्ली लायंस की पारी के दौरान नीतीश राणा (Nitish Rana) ने दिग्वेश राठी के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिए। और फिर इससे राठी बौखला गए और अगली गेंद डालने के दौरान अजीब हरकत करने लगे। ऐसे में नीतीश (Nitish Rana) भी स्ट्राइक से पीछे हट गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

बता दें इससे मामला इतना बिगड़ गया कि राणा ने राठी की ओर बैट भी घुमा दिया। हालांकि अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके झगड़े को शांत कराया। बता दें राठी उस मैच में बेहद महंगे साबित हुए और अपने 2 ओवर में 39 रन लुटाकर बाहर बैठा दिए गए।

Also Read – RCB ने बढ़ाया ‘सेलिब्रेशन भगदड़’ में मरने वालों के लिए मुआवजा, जानिए कितनी लगाई एक जान की कीमत?

IPL 2023 में ऋतिक शौकीन से झगड़ा

इससे पहले IPL 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी नीतीश (Nitish Rana) का गुस्सा फूटा था। दरअसल, मुंबई के स्पिनर ऋतिक शौकीन ने उन्हें आउट करने के बाद कुछ कहा, जिस पर राणा भड़क गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर गाली-गलौज होने लगी।

और मामला इतना बढ़ गया कि सूर्याकुमार यादव और अंपायरों को बीच में आकर मामला सुलझाना पड़ा। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) पर 25% और शौकीन पर 10% मैच फीस का जुर्माना लगाया था।

आयुष बडोनी से तीखी बहस – सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024

और तो और दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में भी नीतीश राणा (Nitish Rana) विवाद में फंस गए थे। उस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के लिए गेंदबाजी करते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) का सामना दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी से हुआ। बडोनी और नीतीश राणा (Nitish Rana) के बीच गेंद डालते समय बहस हो गई और मामला इतना बढ़ा कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

नीतीश राणा – आक्रामक बल्लेबाजी के साथ आक्रामक स्वभाव

ये सब जान ये कहना गलत नहीं होगा कि नीतीश राणा (Nitish Rana) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। चाहे आईपीएल (IPL) हो या घरेलू क्रिकेट, वह ताबड़तोड़ खेलते हैं और गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। हालांकि मैदान पर उनकी आक्रामकता कई बार उनके खिलाफ भी चली जाती है।

साथ ही दिग्वेश राठी, ऋतिक शौकीन और आयुष बडोनी से भिड़ंत इसका सबसे बड़ा सबूत हैं। लेकिन उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है, पर विवादित घटनाओं ने उनके करियर पर बार-बार सवाल भी खड़े किए हैं।

Also Read – Shakib Al Hasan ने चुनी ऑल टाइम ODI इलेवन, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को दी जगह, धोनी को बनाया कप्तान


FAQs

नीतीश राणा किन खिलाड़ियों से मैदान पर भिड़ चुके हैं?
नीतीश राणा अब तक दिग्वेश राठी, ऋतिक शौकीन और आयुष बडोनी से क्रिकेट मैदान पर झगड़ा कर चुके हैं।

नीतीश राणा पर कभी कार्रवाई हुई है क्या?
जी हां, IPL 2023 में ऋतिक शौकीन से भिड़ंत के बाद बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया था।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!