Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Digvesh Rathi से हुई लड़ाई पर खुलकर बोले नितीश राणा, बताया किसकी थी गलती, कैसे शुरू हुई फाइट

Nitish Rana spoke openly on the fight with Digvesh Rathi, told whose fault it was, how the fight started

Nitish Rana – पाठकों! जैसा की आप सब जान ही गए होंगे कि दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के बीच जमकर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, मैच सिर्फ बल्ले और गेंद से नहीं, बल्कि मैदान पर हुई एक गरमागरम बहस को लेकर भी सुर्खियों में रहा। बता दे इस बहस के केंद्र में थे नितीश राणा (Nitish Rana) और साउथ दिल्ली के गेंदबाज़ दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi)।

ऐसे में अब इस पूरे मामले पर नितीश राणा (Nitish Rana) ने खुलकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि झगड़े की शुरुआत किसने की थी। तो इस पर क्या कहा है नितीश ने आइये जानते है। 

नितीश राणा ने बताई पूरी कहानी

Nitish Ranaआपको बता दे मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए नितीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि – “यह मायने नहीं रखता कि लड़ाई कैसे खत्म हुई, बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि इसकी शुरुआत किसने की थी। राठी ने मुझे उकसाने की कोशिश की थी। मैं यह नहीं बताना चाहता कि उसने क्या कहा, क्योंकि वह सही नहीं होगा। लेकिन अगर कोई मुझे उकसाएगा तो मैं भी चुप बैठने वालों में से नहीं हूं। यही मेरा खेलने का अंदाज़ है। लोग सोचते हैं कि मुझे छेड़कर आउट कर देंगे, लेकिन मैं बल्ले से जवाब देना जानता हूं और कल का मैच इसकी मिसाल है।”

Also Read – 6,6,6,64,4,4,4,4…. रणजी में शुभमन गिल का आया तूफान, 268 रन ठोककर बनाया विरोधी का कबाड़ा

नितीश राणा (Nitish Rana) ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी विवाद की शुरुआत नहीं की, लेकिन जवाब देना उनकी आदत में शामिल है। “मेरे माता-पिता ने सिखाया है कि अगर आप गलत नहीं हैं तो हमेशा डटकर खड़े रहो। मैं वही करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।”

मैदान पर क्या क्या हुआ था

दरअसल, एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान नितीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बीच कई बार माइंड गेम्स देखने को मिले। क्यूंकि राठी गेंद डालने से पहले पीछे हट गए तो राणा (Nitish Rana) भी बल्लेबाज़ी की तैयारी से हट गए। और यह सिलसिला लगातार कुछ गेंदों तक चला। इसके बाद राणा (Nitish Rana) ने राठी को एक शानदार छक्का लगाया और उसी गेंदबाज़ का मशहूर “नोटबुक सेलिब्रेशन” दोहराया। शायद यही बात राठी को नागवार गुज़री और उन्होंने आक्रामक शब्दों का इस्तेमाल किया। लिहाज़ा, इसके बाद दोनों खिलाड़ी लगभग आमने-सामने आ गए थे, लेकिन साथी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके मामला शांत कराया।

लीग ने दोनों पर लगाया जुर्माना

साथ ही बता दे इस विवाद का असर सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रहा। दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) प्रबंधन ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया। दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) पर लेवल-2 उल्लंघन के तहत उनके मैच शुल्क का 80% जुर्माना लगाया गया, जबकि नितीश राणा (Nitish Rana) पर लेवल-1 उल्लंघन के चलते 50% जुर्माना लगाया गया।

नितीश ने बल्ले से दिया जवाब

और तो और मैदान के बाहर लड़ाई चर्चा का विषय रही, लेकिन मैदान के अंदर नितीश राणा (Nitish Rana) का बल्ला लगातार चमकता रहा। बता दे उन्होंने एलिमिनेटर में सिर्फ 55 गेंदों पर 134 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम वेस्ट दिल्ली लायंस को 202 रनों का लक्ष्य आसानी से दिला दिया। इसके बाद क्वालिफायर-2 में भी राणा (Nitish Rana) ने सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 45 रन ठोककर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

Also Read – W,W,W,W,W…’, वेस्टइंडीज की थू-थू हो गई, पॉवेल-ब्रावो के होते बना शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे में 18 रन पर ऑल आउट हुई टीम


FAQs

नितीश राणा और दिव्येश राठी की लड़ाई कैसे शुरू हुई थी?
लीग ने दोनों खिलाड़ियों पर क्या कार्रवाई की?
दिव्येश राठी पर 80% और नितीश राणा पर 50% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!