Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: भारतीय टीम ऑट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जहां एक ओर रन के संघर्ष कर रही थी वहीं नंबर 8  पर बल्लेबाजी करने आए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने टीम को संभालते हुए शतकीय पारी खेली।

उनकी इस पारी के बाद सबने नीतीश को उनके पहले इंटरनेशनल शतक पर बधाईयां दी और साथ ही उनके शतक से खुश होकर उन्हें 25 लाख रूपये देने का बड़ा ऐलान भी कर डाला है।  नीतीश के शतक बाद ग्राउंड में बैठे भारतीय फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।

टीम के लिए संकटमोचन बनकर आए Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy

भारतीय टीम के 21 साल के ऑलराउंड नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने इंटरनेशनल शतक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बता दें नीतीश ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के आगे जहां टीम के बड़े-बड़े दिग्गज नहीं खेल पा रहे हैं वहां पर नीतीश ने उनके घर में जाकर शतक जड़ दिया है।

नीतीश की इस जुर्रत के लिए चारों तरफ उनकी तारीफ हो रही है। जब भारतीय टीम मेलबर्न में रन के लिए संघर्ष करती हुई ताश के पत्तों की तरह ढ़ह रही थी तब नीतीश ने नंबर 6 पर आकर टीम को संभालते हुए बहुत ही संयम और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने टीम को उस संकट से उबारते हुए एक शतकीय पारी खेली।

आंध्र क्रिकेट ने किया इनाम का ऐलान

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले नीतीश कुमार रेड्डी के कारनामें पर पूरा क्रिकेट जगत उनके बारे में खुद को बात करने से रोक नहीं पा रहा है। साथ ही आंध्र प्रदेश की स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के लिए ये गर्व की बात है। जिस पर एसोसिएशन ने नीतीश के लिए इनाम की घोषणा कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने ‘एक्स’ अकाउंट पर नीतीश को बधाई देते हुए इस बात की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. टीम इंडिया नहीं इस देश की महिला बल्लेबाजों ने कर डाला गजब करिश्मा, 20 ओवर में बना डाला 427 रन का स्कोर