Nitish Reddy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रही है जिसमें भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) उभर कर सामने आए हैं। नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 105 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद से नीतीश की चर्चा हर ओर हो रही है। जिस समय नीतीश ने शतक जड़ा उस समय उनके पिता स्टेडियम में मौजूद थे और अपने बेटे की सफलता को देखकर उनके आंखो से आंसू झलक आए।
लेकिन एक समय ऐसा था जब नीतीश के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। लेकिन एक आज का समय है जब नीतीश करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं। तो आईए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं नीतीश-
बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी सरकारी नौकर
भारतीय टीम के नए स्टार नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) आज जिस मुकाम पर हैं उनकी उस सफलता के पीछे उनके पिता का संघर्ष है। नीतीश एक बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। 21 साल के नीतीश के पीछे उनके पिता की जिंदगी की मेहन छुपी है।
साल 2012 में नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने का प्रण लिया था जोकि आज साकार हो गया है। बता दें नीतीश रेड्डी के पिता मुत्याला ने मार्च 2012 में हिंदुस्तान जिंक की सरकारी नौकरी छोड़कर अपने बेटे के सपने को अपना सपना बना लिया।
पेंशन के पैसो पर चलता था घर
दरअसल मुत्याला रेड्डी 2012 तक हिंदुस्तान जिंक की सरकारी नौकरी करते थे। अचानक विशाखापट्टनम का प्लांट बंद हो गया और मुत्याला को उदयपुर जाने को कहा गया। लेकिन नीतीश (Nitish Reddy) के सपनों के लिए मुत्याला ने विशाखापट्टनम में ही रहने का फैसला किया और नौकरी छोड़ दी।
जिसके बाद उनका घर रिटायरमेंट के पैसों से मिलने वाले ब्याज से चलता था। एक समय ऐसा आया जब नीतीश ने अपने पिता को पैसों की तंगी के कारण रोते हुए देखा जिसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वह जिंदगी में कुछ बड़ा करके दिखाएंगे जोकि आज नीतीश ने कर दिखाया।
21 की उम्र में करोड़ो के मालिक हैं Nitish Reddy
नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रूपये में खरीदा था। जिसके बाद नीतीश सबकी नजरों में आए। आईपीएल के प्रदर्शन के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने का मौका मिला। बता दें अगले आईपीएल सीजन के लिए SRH ने नीतीश को 6 करोड़ में रिटेन किया। ये 6 करोड़ की राशि नीतीश को आईपीएल 2025 के बाद मिलेगी।
नीतीश का मौजूदा समय नेटवर्थ 1 करोड़ का है। जिसमें उन्हें 20 लाख IPL 2024 के मिले हैं तो वहीं 60 लाख बीसीसीआई ने 4 टेस्ट मैच खेलने का दिया है। इसके अलावा 3 टी20 मैच का बीसीसीआई ने नीतीश को 10 लाख रूपये दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हरा WTC FINAL में पहुंची साउथ अफ्रीका, अब सिर्फ इस तरह फाइनल में पहुंच सकता है भारत