Nitish Kumar Reddy: भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने युवा टीम का ऐलान किया है। इस सीरीज के शुरु होने में केवल 2 दिन बचे हैं। लेकिन सीरीज के शुरु होने से पहले टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट आ रही है कि इस सीरीज से युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बाहर किया जा सकता है और उन्हें टीम में ये धांसू ऑलराउंडर रिप्लेस कर सकता है।
Nitish Kumar Reddy को नहीं मिलेगी प्लेइंग में जगह!
इंग्लैंड बनाम भारत टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है जिसके लिए टीम दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुटी हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है।
लेकिन सीरीज से पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं नीतिश को इस सीरीज की प्लेइंग में मौका नहीं मिलेगा। उनकी जगह टीम में मौजूद एक स्टार ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी। वह इस सीरीज में केवल मूक दर्शक बनकर रह जाएंगे।
इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह
बता दें इंग्लैंड के साथ होने वाले इस टी20 सीरीज के लिए नीतिश नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है। इस सीरीज के लिए हार्दिक स्क्वाड का हिस्सा हैं। जब हार्दिक पांड्या टीम का हिस्सा हैं तो उन्हें प्लेइंग में सामिल जरूर किया जाएगा वहीं अक्षर पटेल भी मैनेजमेंट ने उपकप्तान बनाया है तो वह भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। जिस कारण नीतिश को प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा।
BGT में नीतीश का प्रदर्शन
बारतीय युवा खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले इंटरनेशनल शतक के बाद से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में निचले पायदान पर आकर अपनी तरफ से हर बार टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने इस दौरान मेलबर्न में अपना पहला इंटरनेशनल शतक भी जड़ा। उनके उसी प्रदर्शन और जूझारू पारी के बाद उन्हें इस सीरजी में मौका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की प्लेइंग 11 से हुई छुट्टी! गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी को संजू के साथ मिलेगा ओपनिंग का मौका