Nitish Reddy out of Melbourne Test! Chela will replace Gautam Gambhir in playing 11

नितीश रेड्डी (Nitish Reddy): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाना है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अभी 1-1 की बराबरी पर है। लेकिन टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की भी अपनी उम्मीदों को जिंदा रहेगी।

मेलबर्न टेस्ट शुरू होने से अब ठीक एक दिन बड़े खबर सामने आ रही है कि, शानदार फॉर्म में चल रहे युवा खिलाड़ी नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को मेलबर्न टेस्ट से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह हेड कोच गौतम गंभीर के एक चेले को जगह मिल सकती है।

नितीश रेड्डी हो सकते हैं बाहर

मेलबर्न टेस्ट से नितीश रेड्डी की छुट्टी! प्लेइंग 11 में गौतम गंभीर का चेला करेगा रिप्लेस 1

बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें चौथे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, नितीश रेड्डी की जगह अब आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितीश रेड्डी को मजबूरन प्लेइंग 11 से बाहर करना पड़ रहा है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, मेलबर्न की पिच को देखते हुए भारतीय टीम 2 स्पिनर ऑलराउंडर टीम में शामिल करना चाहती है।

गंभीर के चहेते हैं सुंदर!

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर अभी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। जबकि हेड कोच गौतम गंभीर भी सुंदर पर काफी भरोसा करते हैं। जिसके चलते सुंदर को न्यूजीलैंड सीरीज के बीच टीम में शामिल किया गया था।

वहीं, इसके अलावा गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन से पहले सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया। जिसके चलते अब फैंस का मानना है कि, गंभीर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपना फेवरेट मानते हैं। जिसके चलते अब उन्हें मेलबर्न टेस्ट मैच में भी जगह मिलनी तय मानी जा रही है।

शानदार रहा है नितीश का प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अपने पहले ही मैच में बल्ले से काफी प्रभावित किया। नितीश रेड्डी ने अबतक 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 44 की औसत से 179 रन बनाए हैं। जबकि नितीश के नाम 3 विकेट भी हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें मेलबर्न टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।

Also Read: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया! बुमराह करेंगे कप्तानी, तो ऋतुराज-ईशान की होगी वापसी