Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (BGT 2024) के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन हो गया है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए स्क्वॉड में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान की गई है.
इसी बीच टीम इंडिया के द्वारा न्यूजीलैंड सीरीज में किए गए खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर और टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ बैठक हुई है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में बदलाव होंगे और टीम इंडिया के स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और हार्दिक पांड्या को शामिल किया जाएगा.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर होंगे रेड्डी, सिराज और राहुल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए चुने गए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को उनके हालिया फॉर्म को देखने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन हाल ही में बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई बैठक के बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इन तीनो भारतीय खिलाड़ियों को स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
अय्यर, उमेश और हार्दिक पांड्या की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
अगर सेलेक्शन कमेटी मोहम्मद सिराज, नितीश रेड्डी और केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर करने का फैसला करती है तो उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल चूके श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और हार्दिक पांड्या जैसे मैच विनर खिलाड़ियो को स्क्वॉड में शामिल करने का फैसला कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह तीनों भारतीय खिलाड़ी लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते है.
BGT 2024 के लिए टीम इंडिया की संभावित 18 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, उमेश यादव, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़े: पर्थ टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनने का हुआ ऐलान, अपने चहेते को जय शाह ने सौपी उपकप्तानी