Nitish Reddy: 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इन दिनों गजब के फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने तमाम भारतीय फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा की जिद्द के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
कप्तान रोहित उनकी जगह एक अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो नीतीश कुमार रेड्डी के जगह खेलता दिखाई दे सकता है।
Nitish Reddy को नहीं मिल सकेगा मौका
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज फरवरी के महीने में होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम भी खेल रही है। नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) इस समय गजब के लय में हैं। लेकिन वह इसमें खेलते दिखाई नहीं देंगे। बल्कि उनकी जगह हार्दिक पांड्या को मौका मिलेगा, क्योंकि हार्दिक के पास कई आईसीसी इवेंट्स का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) अभी एक युवा हैं।
हार्दिक पांड्या कर देंगे रिप्लेस
बता दें कि हार्दिक पांड्या साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से ही भारत के लिए लगातार हर आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दे रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बतौर फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर उन्हें ही सबसे पहले तवज्जो दी जाएगी, जिसके चलते नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) फॉर्म में होने के बावजूद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
कुछ ऐसा है हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर्स में से एक हार्दिक पांड्या ने अब तक कल 206 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 164 पारियों में उन्होंने एक शतक और 19 अर्धशतक के साथ 4001 रन बनाया है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 196 पारियों में 190 विकेट लिए हैं। हार्दिक ने वनडे में 1769 रन बनाने के साथ 84 विकेट भी चटकाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 86 मैचों में किया है।
मालूम हो कि नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) अभी तक अपना वनडे डेब्यू भी नहीं कर सके हैं। ऐसे में उनका खेल पाना वैसे भी पॉसिबल नहीं है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि टीम मैनेजमेन्ट का फैसला कभी भी बदल सकता है।