Posted inक्रिकेट न्यूज़

पठान के घर में निज़ाम पस्त, 41.25 करोड़ी खिलाड़ियों ने पैट कमिंस का किला किया ध्वस्त, एकतरफा मुकाबले में 80 रन से हारी SRH

SRH
SRH

IPL 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने शुरुआती झटके लगने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की और निचले क्रम के सभी बल्लेबाजों के योगदान की वजह से टीम 200 के स्कोर को छू पाई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सन राइजर्स हैदराबाद की टीम को शुरुआती झटके 3 ओवर के अंदर ही लग गए थे और टॉप ऑर्डर के तीनों ही बल्लेबाज इस दौरान आउट हो गए थे।

KKR ने बनाए 200 रन

पठान के घर में निज़ाम पस्त, 41.25 करोड़ी खिलाड़ियों ने पैट कमिंस का किला किया ध्वस्त, एकतरफा मुकाबले में 80 रन से हारी SRH 1

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) मुकाबले में कोलकाता की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया गया। इस मुकाबले में कोलकाता को शुरुआती झटके लग गए थे, लेकिन इसके बाद अंगकृष्ण रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चे को संभाला। रघुवंशी ने इस मुकाबले में 32 गेदों में 50 रन बनाए तो वहीं उपकप्तान वेंकटेश अय्यर ने इस मुकाबले में 29 गेदों में 60 रन बनाए। कोलकाता ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जीशान अंसारी, कमिंदु मेंडिस और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

रनचेज में फेल हुई SRH

पठान के घर में निज़ाम पस्त, 41.25 करोड़ी खिलाड़ियों ने पैट कमिंस का किला किया ध्वस्त, एकतरफा मुकाबले में 80 रन से हारी SRH 2

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) मुकाबले में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। 201 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और 7 ओवरों में ही टीम के टॉप-4 बल्लेबाज अपना विकेट गवां बैठे थे। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी नहीं उठाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में सभी विकेट खोकर 16.4 ओवरों में सिर्फ 120 रन बनाए और 80 रनों से मुकाबला हार गई।

कोलकाता के ये खिलाड़ी पड़े SRH को भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सन राइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) मुकाबले में कोलकाता की टीम के बल्लेबाज हैदराबाद को भारी पड़ गए। इन सभी खिलाड़ियों के ऊपर कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा 41.25 करोड़ रुपए निवेश किए गए हैं। 23.75 करोड़ की कीमत में रिटेन किए गए वेंकटेश अय्यर ने इस मुकाबले में 60 रन बनाए तो वहीं 13 करोड़ में रिटेन किए जाने वाले रिंकू सिंह ने भी 32 रन बनाए। जबकि डेढ़ करोड़ में टीम में आए रहाणे ने इस मुकाबले में 38 रन तो वहीं 30 लाख में शामिल किए गए रघुवंशी ने भी 50 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें – ‘ये 200 बनाएगा टी20 में..’, KKR के खिलाफ भी फ्लॉप हुए ईशान किशन, तो चढ़ा फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर किया खूब ट्रोल

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!