Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दुनिया का कोई भी गेंदबाज टीम इंडिया के इस बल्लेबाज को नहीं कर पाया आउट, हमेशा नॉट OUT लौटा पवेलियन

No bowler in the world has been able to dismiss this Team India batsman; he has always returned to the pavilion not out.

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है, कइयों का यह सपना पूरा होता है और कइयों का नहीं। कुछ केवल दो-चार मैच खेल कर हमेशा के लिए टीम से बाहर हो जाते हैं। जबकि कई लगातार खेलते रहते हैं।

आज के अपने आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे इंडिया के लिए कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला। लेकिन इस दौरान वह हमेशा नॉट आउट लौटा।

हमेशा नॉट आउट लौटा यह खिलाड़ी

Saurabh Tiwary
Saurabh Tiwary

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टॉप ऑर्डर लेफ्टी बल्लेबाज सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) हैं, जिन्हें सौरव के नाम से लोग काफी ज्यादा जानते हैं। 30 दिसंबर, 1989 को जमशेदपुर, बिहार में जन्मे सौरभ को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीन मुकाबलों में खेलने का मौका मिला और इस दौरान तीनों बार वह नाबाद रहे। यही कारण है कि उन्हें हमेशा नॉटआउट लौटने वाले खिलाड़ियों के रूप में गिना जाता है।

बनाए हैं कुल 49 रन

मालूम हो कि सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया और डेब्यू मुकाबले में उनके बल्ले से 12 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। वहीं उन्होंने दूसरा मैच उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस दौरान उनके बल्ले से 39 गेंदों में नाबाद 37* रनों की पारी देखने को मिली।

हालांकि अंतिम मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। इस तरह से उन्होंने 3 वनडे मैचों की 2 पारियों में नाबाद रहते हुए 49 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 37* का रहा। उन्होंने 87.50 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी आया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4…. विजय हजारे मैच में चमके रोहित शर्मा, 94 बॉल में खेली तूफानी 155 रन की पारी, जड़े 9 छक्के 18 चौके

ओवरऑल आंकड़े हैं काफी धांसू

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) के वरुण की बात करें तो वह काफी दमदार है। उन्होंने साल 2006 में डोमेस्टिक क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर 2024 तक खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली। उनके नाम 116 फर्स्ट क्लास मैचों की 191 पारियों में 8076 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 47.22 की औसत और 52.76 की स्ट्राइक रेट से बनाया है। इस दौरान उन्होंने 238 के बेस्ट स्कोर के साथ 22 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 895 चौके और 122 छक्के भी जड़ रखे हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 116 मैचों की 110 पारियों में कुल 4050 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.55 और स्ट्राइक रेट 83.41 का रहा है। उन्होंने 138 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनके बल्ले से 332 चौके और 92 छक्के आए हैं।

वहीं बात करें टी20 क्रिकेट की तो इसमें उन्होंने 181 मैचों की 155 पारियों में 3454 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.02 और स्ट्राइक रेट 122.17 का रहा है। उन्होंने 69 के बेस्ट स्कोर के साथ 16 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 272 चौके और 127 छक्के भी लगा रखे हैं।

FAQs

सौरभ तिवारी ने इंडिया के लिए कितने रन बनाए हैं?

सौरभ तिवारी ने इंडिया के लिए कुल 49 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, स्मिथ (कप्तान), हेड, मानर्स, ग्रीन, स्टार्क…

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!