No one bid in the mega auction, but now this Indian player has joined KKR

(KKR): आईपीएल शुरू होने में अब कुछ समय बाकी है. ऐसे में सभी टीमें जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है ताकि वो इस बार ट्रॉफी जीत सकें. हालाँकि इस बार मेगा ऑक्शन होने की वजह से सभी टीमें काफी बदली बदली सी दिखेंगी. मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने हिसाब से टीम बनाने का प्रयास किया है, जिसमें वो सफल भी हुई है.

हालाँकि इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी भी थे जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन उनको किसी टीम ने नहीं खरीदा था. हालाँकि अब इस खिलाड़ी को केकेआर (KKR) ने आईपीएल से पहले अपनी टीम स शामिल कर लिया है.

चेतन साकरिया को KKR ने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर किया शामिल

मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं लगाई थी बोली, लेकिन अब यह भारतीय खिलाड़ी KKR में हुआ शामिल 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांये हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया है. चेतन साकरिया को इस बार आईपीएल ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उमरान मालिक के चोटिल होने की वजह से केकेआर की टीम ने चेतन साकरिया को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है. उमरान मालिक को केकेआर ने ऑक्शन में खरीदा था लेकिन वो चोट के चलते इस आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, जिसके चलते केकेआर ने रिप्लेमेंट लिया है.

चोट के चलते नहीं खेला था पिछले आईपीएल

चेतन साकरिया इसके पहले भी आईपीएल खेल चुके है और उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा है. लेकिन पिछले साल वो चोटिल चल रहे थे जिसेक चलते वो ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाए थे. चेतन सकरिया को कलाई में चोट लगी थी जिसके बाद उनका करियर ख़त्म लग रहा था लेकिन सर्जरी सिर्फ वापसी बल्कि पहले की तरह ही अब रिदम में दिख रहे है. केकेआर के गेंदबाजी कोच भारत अरुण ने उनको घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा था जिसके बाद उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है.

ऐसा रहा हैं साकरिया का आईपीएल में प्रदर्शन

चेतन सक्रिय इसके पहले आईपीएल दो टीमों के लिए खेल चुके है. उन्होंने 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेला था और उसके बाद अगले दो साल दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. चेतन ने अभी तक आईपीएल में 19 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 8.43 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए है.

Also Read: वनडे मुकाबले में जिस खिलाड़ी ने खेली 585 रन की पारी, जड़े 52 छक्के, उसे RCB ने IPL 2025 के लिए खरीदा