Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 में भी कोई नहीं तोड़ पायेगा ये 6 बड़े रिकॉर्ड, सालों से बने हुए हैं अटूट

No one will be able to break these 6 big records even in IPL 2025, they have remained unbroken for years

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू हुए तीन हप्ते बीत चुके है. इस आईपीएल में अभी तक कई रिकॉर्ड बन चुके है और बहुत से टूट भी चुके है. हालाँकि कई ऐसे रिकॉर्ड भी ऐसे है जो इस आईपीएल भी नहीं टूटे है और न उनके टूटने के आसार नजर नहीं आ रहे है.

इस बार कई खिलाडियों ने अपने सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की है जबकि सीजन कैंपेनर खिलाड़ी रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों का ये सीजन अच्छा नहीं जा रहा है. जिसके चलते इनकी टीमें भी पॉइंट्स टॅबले में नीचे की तरफ विराजमान है. तो चलिए जानते हैं कि इस आईपीएल भी कौन से वो आईपीएल रिकॉर्ड है जो नहीं टूटते हुए दिख रहे है.

IPL 2025 में भी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड

IPL 2025 में भी कोई नहीं तोड़ पायेगा ये 6 बड़े रिकॉर्ड, सालों से बने हुए हैं अटूट 1

हाईएस्ट पार्टनरशिप- क्रिकेट हो या कोई खेल हर जगह साझेदारी की अहमियत होती है. क्रिकेट में जब भी बड़ी साझेदारी होती है तो उस टीम के मैच जीतने के चांस बढ़ जाते है. आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के नाम पर है. बैंगलोर की टीम के लिए विराट कोहली और एबी डिविलयर्स ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 229 रनों की साझेदारी कर डाली थी.

इस मैच में क्रिस गेल जल्दी आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद डिविलयर्स और विराट ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाकर रख दी थी. विराट और डिविलयर्स ने इस मैच में शतक लगाया था जिसके चलते बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाये थे.

विराट ने 109 रन बनाये थे जबकि डिविलयर्स ने 129 रन बनाये थे. इन दोनों के शतक के चलते बैंगलोर ने पहाड़ सा लक्ष्य बनाया था जिसके चलते गुजरात की टीम 104 रन पर ऑलआउट हो गयी थी और बैंगलोर की टीम ने ये मैच 144 रन से जीत लिया था. इस बार जिस तरह से क्रिकेट खेला जा रहा है जिसमें बल्लेबाज आउट होने से नहीं डर रहे है उसको देखते हुए ये पार्टनरशिप का रिकॉर्ड टूटते हुए नहीं दिख रहा है.

  • विराट कोहली- एबी डिविलयर्स (दूसरे विकेट के लिए) 229 रन, (गुजरात टाइटंस)

मोस्ट विंस एस ए कप्तान

आईपीएल का ये 18वां सीजन चल रहा है और अब तक कई कप्तानों ने टीमों की कप्तानी कर रखी है. बहुत से कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने कई साल तक कप्तानी की है लेकिन इस सीजन भी एमएस धोनी का आईपीएल में सबसे ज्यादा जीतों का रिकॉर्ड नहीं टूटने वाला है. धोनी ने आईपीएल के लिए लगभग 15 सीजन कप्तानी की है जिसमें 5 बार उनकी कप्तानी में टीम ख़िताब जीतने में सफल हुई है जबकि 10 बार फाइनल खेला है.

धोनी ने 227 मुकाबलों में कप्तानी की है जिसमें उनकी टीम 133 मुकाबले जीती है जबकि 92 मुकाबलों में हार मिली है. इस दौरान उनका विनिंग परसेंटेज 58.59 का है. धोनी जीतों के लिहाज से अभी भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान है और उनका रिकॉर्ड अगले कुछ सालों तक भी नहीं टूटने वाला है. क्योंकि कप्तान अभी उनके आस पास नहीं है. रोहित शर्मा के नाम 87 जीत हैं लेकिन वो कप्तानी नहीं कर रहे है.

एमएस धोनी- (133 विंस)

सेकंड बेस्ट- रोहित शर्मा (87 विंस)

सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर इन आईपीएल-

आईपीएल को शुरू हुए 18 आईपीएल हो चुके है. आईपीएल में कई बल्लेबाज ऐसे रहे है जिन्होंने अपने नाम बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे है. टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाना बड़ी बात होती है. विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और उसमें आईपीएल भी अछूता नहीं रहा है. विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास लगा रखे है.

कोहली ने आईपीएल में 66 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बना चुके है और अभी वो खेल रहे है तो इसमें बढ़ोतरी ही होंने वाली है. जबकि दूसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं जिनके नाम भी 66 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन वार्नर इस सीजन खेल नहीं रहे है इसलिए अब उनका रिकॉर्ड नहीं टूटने वाला है.

विराट कोहली (66 अर्धशतक)

सेकंड बेस्ट- डेविड वार्नर 66 (खेल नहीं रहे है)

हाईएस्ट इंडिविजुअल रिकॉर्ड-

आईपीएल में इस बार कई बड़ी पारियां देखने को मिल रही है. अब टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज काफी आक्रामक नजर आ रहे है और वो शुरुआत से ही मारते हुए नजर आ रहे है लेकिन इसके बावजूद क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नहीं टूटा है. गेल ने साल 2011 में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

गेल ने अपनी विस्फोटक पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे. गेल ने टी20 के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेली थी और इस पारी को 14 साल जो गए है लेकिन अभी भी ये रिकॉर्ड कायम है और इस आईपीएल भी इसके कायम होने के आसार नजर आ रहे है. कई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के पास आये है लेकिन कोई भी इसे तोड़ नहीं पाया है. इसी आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाये थे लेकिन वो गेल का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए थे.

  • क्रिस गेल 175 रन (पुणे वारियर्स इंडिया)

मोस्ट रन इन आईपीएल-

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी नहीं टूटने वाला है. विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बी बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट ने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 250 पारियों में 39.10 की औसत और 132.28 की स्ट्राइक रेट से 8252 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 8 शतक लगाए है और 58 अर्धशतक लगाए है. विराट का ये रिकॉर्ड इसलिए नहीं टूटेगा क्योंकि आईपीएल में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन के नाम 6769 रन है और वो कोहली भी बहुत पीछे है. यहीं नहीं धवन आईपीएल भी नहीं खेल रहे है इसलिए उनका ये रिकॉर्ड टूटने नहीं वाला है.

  • विराट कोहली (8252) रन
  • सेकंड बेस्ट शिखर धवन (6769)

मोस्ट विकेट्स इन आईपीएल –

आईपीएल ही नहीं बल्कि क्रिकेट में अक्सर यही कहा जाता है कि “बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं जबकि गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते है.” टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबज है जिसके चलते उन्हें इस बार आईपीएल में 18 करोड़ में पंजाब की टीम ने खरीदा था. हालाँकि वो शुरुआती मैचों में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जैसा कि उनसे उम्मीद थी.

चहल ने आईपीएल में 165 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 164 पारियों में 23.03 की औसत और लगभग 8 की इकॉनमी से 207 विकेट लिए है. वहीँ विकेट चटकने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर पीयूष चावला है जिसके नाम 192 विकेट हैं लेकिन वो इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं जिसके चलते उनका ये रिकॉर्ड सुरक्षित है.

  • युजवेंद्र चहल (207 विकेट)
  • सेकंड बेस्ट (192 विकेट) खेल नहीं रहे

Also Read: IPL से अब एशिया कप खेलने का ख्वाब देख रहा प्रीति जिंटा का चेला, लेकिन कोच गंभीर नहीं देंगे मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!