Team India: भारत-ऑट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का दबदबा दिख रहा है। भारत को अगली कई सीरीज खेलनी है जिसमें टीम को कई देशों का दौरा करना है तो वहीं कुछ देश भारत के दौरे पर होंगे। भारत को आने वाले साल में इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड आईए जानते हैं-
राजस्थान-मुंबई इंडियंस का दिख रहा दबदबा
बता दें भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है जिसमें राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दबदबा दिख रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 5 राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शामिल हैं। जिस कारण यह कहा जा रहा है कि आने वाले समय में भी इन 2 टीमों के खिलाड़ियों का टीम में दबदबा देखने को मिल सकता है।
CSK प्लेयर्स को नहीं मिल रही टीम में जगह ?
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय टीम को कई स्टार खिलाड़ी दिए हैं लेकिन मौजूदा समय में इस फ्रेंचाइजी का कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। हालांकि जुलाई अगस्त में हुए सीरीज में CSK के शिवम दुबे को मौका दिया गया था लेकिन उसके बाद वह किसी भी सीरीज में नजर नहीं आए हैं।
मुंबई-राजस्थान के इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह
इन दोनों सीरीज के लिए टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया जा सकता है। इनके अलावा मुंबई से हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है। साथ ही राजस्थान रॉयल्स से टीम में रियान पराग, रविचंद्र अश्विन और यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, तिलक वर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।
नोट: बता दें कि फिलहाल अब तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। ये लेखक की अपनी निजी राय है।