Pat Cummins

Pat Cummins: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (AUS VS IND) के बीच में साल के अंत में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2025) का आयोजन होना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिहाज से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस सीरीज के लिए माहौल बनाना भी शुरु कर दिया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टीम इंडिया (Team India) के एक स्टार खिलाड़ी को लेकर बयान दिया है कि पूरी कंगारू टीम उनके मैदान पर मौजूद रहने से प्रेशर में रहती है. अगर आप भी टीम इंडिया के उस स्टार खिलाड़ी के बार में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत को लेकर कप्तान कमिंस ने दिया बयान

Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हमे

” भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेलने के एप्रोच से काफी संभलकर रहना होगा”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि

Advertisment
Advertisment

” ऑस्ट्रेलिया को आने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत को शांत रखने की जरूरत है”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत के आंकड़े है शानदार

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 7 टेस्ट मैच खेले है. इन 7 मुकाबलो की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 62.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 624 रन बनाए है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट क्रिकेट में हाई स्कोर 159 रन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच में खेली जाएगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का आयोजन 22 नवंबर से होगा. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड और तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन, चौथा मेलबोर्न और पांचवा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा.

अगर टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत अर्जित कर लेती है तो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में नंबर 1 के पायदान पर रहकर क्वालीफाई कर सकती है.

यह भी पढ़े: ‘6,6,6,6,6,6,6…,’ अफ़ग़ानिस्तान के फ़िक्सर खिलाड़ी की आई सुनामी, इस टीम को कूट-कूटकर किया बेहाल, मात्र 89 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक