Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Noida Kings vs Kanpur Superstars, Dream11 Prediction: चाहते हैं करोड़ों, तो इन 11 खिलाड़ियों की टीम बनाकर लगाए दांव

Noida Kings vs Kanpur Superstars, Dream11 Prediction: If you want crores, then make a team of these 11 players and bet.

Noida Kings vs Kanpur Superstars, Dream11 Prediction: यूपी T20 लीग 2025 का आगाज हो चुका है। और इस रोमांचक टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे। साथ ही बता दे UP T20 2025 लीग के मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस लीग की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर आसानी से सभी मुकाबलों का मजा ले सकेंगे।

साथ ही बता दे UP T20 2025 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं – नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मैवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स। इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

इसके बाद एलिमिनेटर, क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 मुकाबले खेले जाएंगे। फिर इस लीग का फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। फ़िलहाल इस लीग का दसवा मैच नॉएडा सुपर किंग और कानपूर सुपरस्टार  22 अगस्त को खेला जाना है। तो आइये इन दोनों टीम की DREAM 11 के बारे में जाने। 

नोएडा सुपर किंग्स की स्थिति

Noida Kings vs Kanpur Superstars, Dream11 Prediction: चाहते हैं करोड़ों, तो इन 11 खिलाड़ियों की टीम बनाकर लगाए दांव 1आपको बता दे नोएडा सुपर किंग्स अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है। टीम ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 1 जीत और 2 हार मिली है। लेकिन टीम के लिए अच्छी बात ये है कि प्रियांशु पांडेय और प्रशांत वीर बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी में नमन तिवारी है जो अभी तक अपनी गेंदबाज़ी से सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं।

Also Read – सूर्यकुमार यादव ने सलमान खान को किया कॉपी, पहनी ये खास घड़ी, जिसकी कीमत और फिचर्स उड़ा देंगे होश

कानपुर सुपरस्टार्स की स्थिति

इसके अलावा कानपुर सुपरस्टार्स फिलहाल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। टीम को अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम के लिए आदर्श सिंह सबसे बड़े मैच विनर हैं, वहीं गेंदबाजी में अब्दुल रहमान VI ने गेंदबाज़ी में अच्छा परफॉर्म कर रहे है।

नोएडा सुपर किंग्स

अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, नलिन मिश्रा, प्रियांशु पांडे, राहुल राजपाल, मोहम्मद आशियान, प्रशांत वीर, शिवम चौधरी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, जसमेर धनकड़, कर्ण शर्मा, कुणाल त्यागी, मोहम्मद शरीम, नमन तिवारी

कानपुर सुपरस्टार्स

आदर्श सिंह, इंजमाम हुसैन, मानव सिंधु, समीर रिजवी, यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शुभम मिश्रा, आकिब खान, मोहसिन खान, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रियांशु गौतम, विनीत पंवार

Dream11 के लिए बेस्ट प्लेइंग XI

 बल्लेबाज

  • आदित्य शर्मा (नोएडा सुपर किंग्स)
  • आदर्श सिंह (कानपुर सुपरस्टार्स)
  • प्रियांशु पांडेय (नोएडा सुपर किंग्स)
  • समीर रिज़वी (कानपुर सुपरस्टार्स)

मिडिल ऑर्डर

  • प्रशांत वीर (नोएडा सुपर किंग्स)
  • यशु प्रधान (कानपुर सुपरस्टार्स)

 कप्तान

  • आदर्श सिंह (कानपुर सुपरस्टार्स)

उपकप्तान

  • कर्ण शर्मा (नोएडा सुपर किंग्स)

ऑलराउंडर

  • कर्ण शर्मा (नोएडा सुपर किंग्स)
  • रवि सिंह (नोएडा सुपर किंग्स)

गेंदबाज

  • शुभम मिश्रा (कानपुर सुपरस्टार्स)
  • नमन तिवारी (नोएडा सुपर किंग्स)

टॉप पिक्स (Top Picks)

  • बल्लेबाज: आदर्श सिंह, प्रियांशु पांडेय
  • गेंदबाज: नमन तिवारी, शुभम मिश्रा
  • ऑलराउंडर: कर्ण शर्मा
  • सबसे ज्यादा छक्के: रवि सिंह, आदर्श सिंह

प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match)

  • कर्ण शर्मा (नोएडा सुपर किंग्स) – बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

अनुमानित टीम स्कोर (Predicted Team Score)

  • नोएडा सुपर किंग्स (पहले बल्लेबाजी करते हुए): 175+
  • कानपुर सुपरस्टार्स (पहले बल्लेबाजी करते हुए): 165+

मैच हैंडीकैप (Match Handicap)

  • इस मुकाबले में बढ़त नोएडा सुपर किंग्स के पास है।

रिस्क प्लेयर्स (Risk Players)

इसके साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे बड़ा स्कोर या प्रदर्शन की उम्मीद तो है लेकिन जोखिम भी रहेगा। जिसमें  यशु प्रधान (कानपुर सुपरस्टार्स) और कव्या त्यागी (नोएडा सुपर किंग्स) शामिल हैं। बता दे ये दोनों खिलाड़ी अगर टिक गए तो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं, लेकिन जल्दी आउट होने पर Dream11 में नुकसान भी कर सकते हैं।

Also Read – गिल-रिंकू नहीं बल्कि इस पर्ची खिलाड़ी की जगह मिलनी चाहिए थी श्रेयस अय्यर को जगह, लेकिन गंभीर ने अपने लाडले को ही चुना


FAQs

Dream11 में इस मैच के लिए सबसे अच्छा कप्तान कौन हो सकता है?
इस मैच के लिए समीर रिजवी को कप्तान बनाना सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि वे शानदार फॉर्म में हैं और लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं।
Dream11 टीम में कौन से गेंदबाज जरूर होने चाहिए?
गेंदबाजी विभाग से मोहसिन खान, मुकेश कुमार, कुणाल त्यागी और नमन तिवारी आपकी Dream11 टीम में जरूर शामिल होने चाहिए।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!